बीकानेर: राजस्थानी भाषासाहित्य एवं संस्कृति अकादमी की कार्यसमिति की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए राजस्थानी साहित्य की विभिन्न विधाओं के अकादमी पुरस्कारों के लिए शीघ्र ही आवेदन आमंत्रित किए जाने की घोषणा की गई. अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी की अध्यक्षता में अकादमी सभागार में हुई कार्यसमिति की बैठक में वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के छूट गए पुरस्कारों के संबंध में भी नियमानुसार आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि बैठक के दौरान समिति सदस्यों द्वारा कलासाहित्यसंस्कृति एवं पुरातत्त्व मंत्री डा बीडी कल्ला का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने अकादमी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में पिछले तीन वर्षों के बकाया पुरस्कारों के लिए आवश्यक राशि आवंटित करवाने की घोषणा कर दी थी.

अकादमी की कार्यसमिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023-24 के लिए पुरस्कार-सम्मानप्रकाशन सहयोग आदि के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इसके साथ ही वर्ष 2019, 2020, 2021 के बकाया अकादमी पुरस्कारों के लिए राज्य सरकार की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद तत्काल विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी. सचिव शरद केवलिया ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी साहित्यिक आयोजनोंमोनोग्राफ प्रकाशन आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में उपाध्यक्ष डा भरत ओलाकोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशीसदस्य अम्बिका दत्तडा शारदा कृष्णडा कृष्ण कुमार ‘आशु‘, डा घनश्याम नाथ कच्छावाडा सुरेश कुमार सालवीदिनेश पंचालदेवकरण जोशीडा सुखदेव राव भी उपस्थित थे.