नई दिल्ली: लेखक पेरुमल मुरुगन के उपन्यास ‘फायर बर्ड‘ को वर्ष 2023 के जेसीबी साहित्य पुरस्कार से नवाजा गया है. राष्ट्रीय राजधानी के एक बड़े होटल में आयोजित समारोह में मुरुगन को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख रुपए और अनुवादक जननी कन्नन को 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई. समारोह में जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने मुरुगन को एक सुंदर कलाकृति ‘मिरर मेल्टिंग‘ सम्मान के रूप में प्रदान किया. इस मौके पर शेट्टी ने कहाभारत के प्रति लॉर्ड बैमफोर्ड परिवार की प्रतिबद्धता और स्नेह के प्रतीक के रूप में साहित्य के लिए जेसीबी साहित्य पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. मात्र छह वर्षों की अवधि में इस पुरस्कार ने अपनी मौलिकता के कारण साहित्य जगत में अपने लिए एक विशिष्ट जगह बना ली हैजो विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय भाषाओं में लेखन को पुरस्कृत करती है और उनकी सफलता के महोत्सव में शामिल होती है.

हालांकि आश्चर्यजनक रूप से पुरस्कार विजेता लेखक मुरुगन और अनुवादक कन्नन दोनों ही इस समारोह में उपस्थित नहीं थे. उनकी ओर से तमिल पुस्तक की प्रकाशक और अंग्रेजी संस्करण की संपादक मानसी सुब्रमण्यम ने ये पुरस्कार ग्रहण किए. याद रहे कि सलेम अट्टूर और नमक्कल के सरकारी आर्ट कॉलेज में तमिल भाषा के प्रोफेसर रहे मुरुगन ने 12 उपन्यास, 6 लघुकथा संग्रह, 6 कविता संग्रह और अन्य कई कथेतर पुस्तकें लिखी हैं. उनके 10 उपन्यासों का अंग्रेजी अनुवाद हो चुका है. जिनमें सीजन्स आफ द पामकरंट शोवन पार्ट वुमनए लोनली हार्वेस्टट्रेल बाय साइलेंसपूनाची या द स्टोरी आफ ए गोटरिजोल्वएस्टुअरीराइजिंग हीट और पायर शामिल हैं. इन दिनों अमेरिका में निवासरत अनुवादक कन्नम पेशे से आर्किटेक्टअनुवादकसिंगर और मैराथन रनर हैं. तमिल संस्कृति से जुड़ी पुरानी दंतकथाओंपाककला और वास्तुशिल्प की जानकारियों के संग्रह और प्रचार में उनकी रुचि है.