नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित पुस्तकायन पुस्तक मेले का पांचवां दिन हिंदी कवियों के नाम रहा. वरिष्ठ कवि बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुए हिंदी कवि सम्मेलन में बीएल गौड़हरेराम समीपज्ञानप्रकाश विवेकविवेक गौतम एवं उपेंद्र पांडेय ने अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं. सर्वप्रथम उपेंद्र पांडेय ने अपने ओजस्वी स्वर में कविताओं का पाठ किया. देशप्रेम से ओत-प्रोत उनकी कविताओं में वतन के सैनिकों के प्रति सम्मान दिखा तो गलवान के वीर शहीदों को भी उन्होंने बड़े सम्मान से याद किया. वर्तमान हालात पर टिप्पणी करते हुए विवेक गौतम ने कमर तोड़ महंगाई पर तो कुछ कविताएं सुनाईं हीमां पर भी एक मार्मिक कविता प्रस्तुत की. प्रख्यात कथाकार और गजलकार ज्ञानप्रकाश विवेक ने अपनी कई गजलों से भरपूर वाह-वाह लूटी. उनका एक शेर था, ‘मेरे फिसलने का कारण था यही शायदकि हर कदम बहुत आजमाकर रखता था. इसके बाद हरेराम समीप ने अपने सारगर्भित दोहों से रंग जमाया. उनका एक दोहा जो खूब पसंद किया गया वह था, ‘जो जैसा जब भी मिलालिया उसी को संगयारों मेरे प्यार का पानी जैसा रंग.‘ एक अन्य दोहा था, ‘पुलिस पकड़कर ले गई उसको अपने साथआग बुझाने में जले जिसके दोनों हाथ.

वरिष्ठ कवि बीएल गौड़ ने कविता और गीत प्रस्तुत किएजिनमें मानव स्वभावप्रकृति को नए तरीके से देखा गया था. एक कविता थी ‘पत्थरों की काट से जो शोर होता हैसमझ लेना कहीं पर निर्माण होता हैईट पत्थरों में भी प्राण होता है.‘ अंत में कवि बुद्धिनाथ मिश्र ने अपने कई गीत प्रस्तुत किए. अलग-अलग भाव भूमि पर आधारित उनके गीतों को श्रोताओं को खूब पसंद किया. गीतों की प्रस्तुति से पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कविता से मनुष्य की संवेदनशीलता बनी रहती है. उनका एक गीत था, ‘कल अधूरा ही परिचय था हमाराआज मन का खोल दो आकाश सारा.‘ एक अन्य गीत के बोल थे, ‘तुम इतना समीप आओगेमैंने कभी नहीं सोचा था.‘ कार्यक्रम के आरंभ में अकादेमी के उपसचिव कृष्णा किंबहुने ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम पहना कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज सीसीआरटी छात्रवृत्ति पा रही भरतनाट्यम नृत्यांगना बाल कलाकारों श्रेया वी एवं स्वराज दास ने तबला वादन प्रस्तुत किया.