सरायपाली: खरसिया रायगढ़ के कला एवं साहित्य को समर्पित मंच ‘काव्य कलश‘ ने स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन एवं साहित्य समागम सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के 40 युवा कलमकारों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और वेदमाता गायत्री की पूजा अर्चना से हुई. दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से शुरू हुआ यह सिलसिला सम्मान समारोह और फिर कविता-पाठ तक चलता रहा. ज्ञान प्रसार समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राधेश्याम बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता विनोद डडसेना विनम्र ने की.
इस दौरान ‘काव्य कलश युवा रत्न सम्मान 2024′ से सुंदर लाल डडसेना मधुर सरायपाली को सम्मानित किया गया. उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, कलम और पुष्प गुच्छ दिया गया. डडसेना मधुर की 500 से अधिक रचनाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें विभिन्न साहित्यिक संस्थानों से 100 से भी अधिक सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं. सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि मनमोहन सिंह ठाकुर, अरविंद सोनी, राधेश्याम पटेल, वेदराम चौहान, जमुना प्रसाद चौहान, अनामिका संजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, प्रियंका गुप्ता की उपस्थिति में डडसेना के सम्मानित होने पर संस्कार साहित्य सेवा समिति के कवि डा सुकमोती चौहान, धनीराम नंद, मानक मगन, डीजेंद्र कुर्रे, गोकुलानंद आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.