पटना: “प्रज्ञ-चिंतक और भारतीय वांग्मय के मनीषी भाष्यकार हृदय नारायणहिंदी की सेवा करने वाले पिछली सदी के महान चिंतक कवियों की अग्रिम पंक्ति में थे. उन्होंने गीता को न केवल समझा थाअपितु उसे वाणी और आचरण में उतारा था. वे मानते थे कि भारतीय-दर्शन में आधुनिक-समाज की सभी समस्याओं का निदान और सभी प्रश्नों के उत्तर अंतर्निहित हैं.” यह बात बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही. जयंती एवं पुस्तक-लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुलभ ने कहा कि हृदय नारायण जी हिंदी-साहित्य के साधु-पुरुष थे. उनकी आध्यात्मिक और साहित्यिक साधना साथ-साथ चली. भारतीय दर्शन पर उन्होंने तीन दर्जन से अधिक ग्रंथों की रचना कीजो आनेवाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेंगी. इस अवसर पर डा अमलेश वर्मा एवं डा रागिनी वर्मा को हिंदी भाषा और साहित्य के उन्नयन में अत्यंत मूल्यवान सेवाओं के लिए ‘प्रज्ञ चिंतक हृदय नारायण-कल्याणी स्मृति सम्मान‘ से विभूषित किया गया. समारोह के उद्घाटन-कर्ता और राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार तथा समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने प्रत्येक को प्रशस्ति-पत्रस्मृति-चिन्हवंदन-वस्त्र एवं पुष्पहार समेत दो हज़ार एक सौ रुपए की सम्मान-राशि प्रदान कर सम्मानित किया. अध्यक्ष और अतिथियों ने इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार मार्कण्डेय शारदेय की पुस्तक ‘डुमराँवनामा‘ का भी विमोचन किया. न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि हृदय नारायण जी एक महान साहित्यकार ही नहीं एक महान स्वतंत्रता-सेनानी भी थे. यह दुखद है कि आज की पीढ़ी ऐसे महापुरुषों को भूलती जा रही है. साहित्य सम्मेलन ऐसी विभूतियों को स्मरण कर अपना राष्ट्रीय धर्म पूरा कर रहा है.

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हृदय नारायण जी का व्यक्तित्वकृतित्व और साहित्य समाज का मार्गदर्शन करता है. उनकी विशेषता यह थी कि वे जीवन और समाज का सारा कर्तव्य पूरा करते हुए भी अपनी आत्मा की खोज में भी लगे रहे. उनके साहित्य से विदित होता है कि उनकी खोज बहुत हद तक पूरी हो चुकी थी. लोकार्पित पुस्तक पर अपनी राय रखते हुए सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा शंकर प्रसाद ने कहा कि डुमराँव के लगभग पांच सौ वर्षों का इतिहास जिस लालित्यपूर्ण ढंग से शारदेय ने लिखा हैवह अद्भुत है. यह पुस्तक उनकी आत्मकथा भी है और डुमराँव के महान सांस्कृतिक अवदान की गौरव-गाथा है. इसमें सांस्कृतिक-विरासत भी है और साहित्य का इतिहास भी. सम्मेलन के प्रधानमंत्री और विद्वान समालोचक डा शिववंश पाण्डेय ने कहा कि हृदय नारायण जी एक पूर्ण आध्यात्मिक व्यक्तित्व और संत साहित्यकार थे. उनकी यशोकाया की उपस्थिति का हम आज भी अनुभव कर सकते हैं. हृदय नारायण के पुत्र और सुप्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डा निगम प्रकाश नारायण ने भावुक स्वर में अपने पिता को स्मरण किया. विशिष्ट अतिथि डा शाह अद्वैत कृष्णसम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्माडा कल्याणी कुसुम सिंहहृदय नारायण के दूसरे पुत्र डा निर्मल प्रकाश नारायणडा निकुंज प्रकाश नारायणपुत्रवधू डा संगीता नारायणकिरण नारायाणडा विनीता नारायण तथा वीणा प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर आयोजित कवि-सम्मेलन में बच्चा ठाकुरकुमार अनुपमतलअत परवीनप्रो सुनील कुमार उपाध्यायडा सुषमा कुमारीडा जय प्रकाश पुजारीअर्जुन प्रसाद सिंहशंकर शरण मधुकरई अशोक कुमारअश्विनी कुमारअंकुर वैभवअरविंद कुमार वर्मा आदि ने काव्य-पाठ किया. संचालन ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया. प्रो सुशील कुमार झाडा मुकेश कुमार ओझाकवयित्री ऋचा वर्माडा नीरजा कृष्ण डा अरुण कुमार सिन्हारीना देवीसच्चिदानंद शर्मादुःख दमन सिंहअमन वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.