इटारसी: मानसरोवर साहित्य समिति के तत्त्वावधान में युगदृष्टा साहित्यकार भवानी प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ईश्वर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मानसरोवर साहित्य समिति के सदस्यों एवं स्थानीय साहित्यकारों ने भवानी प्रसाद मिश्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. वरिष्ठ साहित्यकार एवं मानसरोवर साहित्य समिति के संरक्षक विनोद कुशवाहा ने भवानी दादा की प्रसिद्ध कृति ‘सन्नाटा‘ का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर उन्होंने नगर प्रशासन से सभी वाचनालय फिर से शुरू करने और साहित्य कृतियों को उसमें स्थान देने की बात रखी. उन्होंने कहा कि यह प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का जन्म शताब्दी वर्ष भी है.

मानसरोवर साहित्य समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि नर्मदांचल में भवानी प्रसाद मिश्र जैसे साहित्यकार हुए हैं. उन्होंने मानसरोवर साहित्य समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित होने वाली आगामी साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बृजमोहन सोलंकी ने भवानी दादा की प्रसिद्ध कृति ‘सतपुड़ा के घने जंगल‘ को वर्तमान संदर्भ में सतपुड़ा के कटे जंगल के रूप में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में रामकिशोर नाविकआलोक शुक्लाजीवन घावरीविकास उपाध्यायराजेश चौहानराजेश व्यासमोहम्मद अफाकअविनेश चंद्रवंशीसौरभ दुबेअजय सिंह भदौरिया ने भी भवानी दादा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम का संचालन मानसरोवर साहित्य समिति के संरक्षक विनोद कुशवाहा ने एवं आभार प्रदर्शन प्रचार सचिव सौरभ दुबे ने किया.