नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने केंद्रीय साहित्य अकादेमी के सहयोग से एक कविता संचयन का प्रकाशन किया हैजिसका नाम है, ‘अंडर द सेम स्काई‘. इस संचयन में जी-20 के भारत सहित कुल 20 सदस्य देश और नौ आमंत्रित देशों के रचनाकारों की कविताएं संकलित हैं. साहित्य अकादेमी के सचिव डा के श्रीनिवासराव के मुताबिक प्रख्यात भारतीय कविअनुवादक और निबंधकार रंजीत होसकोटे द्वारा संपादित यह कविता संचयन विभिन्न स्थानोंशैलियोंपीढ़ियों और इतिहास से जुड़े 29 कवियों को एक साथ एक मंच पर लाता है. इस संचयन में एक कविता ऐसी है जिसे दो कवियों ने लिखा है. दुनिया की 17 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करते इस संचयन में बांग्लापुर्तगालीस्पेनिशअंग्रेजीफ्रेंचचीनीस्लोवेनियाईजर्मनजापानीकोरियाईरूसीअरबीज़िट्सोंगातुर्कीबहासा इंडोनेशियाडच और बहासा मेलायु भाषाओं की कविताएं अपनी मूल भाषा में अंग्रेजी अनुवाद के साथ शामिल हैं.

डा श्रीनिवासराव के मुताबिक इस पुस्तक में प्रत्येक देश की एक कविता को चुना गया है. भारतीय कवि के रूप में रवींद्रनाथ टैगोर की गीतांजलि से 35 नंबर का गीत लिया गया है. जिन कवियों की कविताएं इसमें प्रस्तुत की गई हैं वे अपने-अपने देश और वहां की साहित्यिक परंपराओं के दिग्गज हैं. संचयन में कुछ युवासमकालीन कवि भी शामिल हैं जिनकी रचनाएं वैश्विक वर्तमान की तात्कालिकता की गवाही देती हैं. जिन कवियों और अनुवादकों ने इस खंड में योगदान दिया हैवे भौगोलिक दृष्टि सेपृथ्वी के छह महाद्वीपों- एशियाअफ्रीकाआस्ट्रेलियायूरोपउत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से संबंधित हैं और एक पृथ्वीएक परिवार एवं एक भविष्य की थीम का सच्चा प्रतिनिधित्व करते हैं. उल्लेखनीय है कि जी-20 में भारत समेत 19 देश और यूरोपीय संघ के सदस्य देश शामिल हैं.