नवादा: समाजसेवी युगल किशोर मिश्र की पुण्यतिथि पर कोशिश फाउंडेशन ने लोक भाषा मगही और जन सरोकारसंस्कृति के संरक्षण के लिए लोग निष्ठापूर्वक संकल्पितप्रतिबद्ध विभूतियों को युगल किशोर मिश्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया. यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह शहर के बुधौल स्थित वीणापाणि उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद और फाउंडेशन की अध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की. उसके बाद अतिथियों और साहित्यकारों ने युगल किशोर मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मगही भाषा को संरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने मगही भाषा में सभी को संबोधित किया और कहा कि मगही और संस्कृति धरोहर की रक्षा के लिए जो भी प्रशासनिक स्तर मदद चाहिए मैं उसमें आप सभी की मदद करूंगा. आपको मेरे कार्यालय में मुझसे जुड़ा कोई काम हो तो आप आइए और मगही में ही अपनी समस्या रखिएमैं आपकी मदद हरसंभव करने का प्रयास करूंगा.

अपर समाहर्ता ने कहा कि नवादा जिला में मुझे दो बार काम करने का अवसर मिला है. पहला कार्यकाल रजौली में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप और वर्तमान में नवादा के अपर समाहर्ता के रूप में काम करने का अवसर मिला है. इसके पहले रजौली अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में धरोहर संरक्षण के दिशा में हमने सप्त ऋषि पहाड़ियों में से याज्ञवल्क्य ऋषि और लोमस ऋषि पहाड़ियों पर अवैध उत्खनन के खिलाफ वहां एकजुट हुए लोगों मदद किया और वह मामला हाईकोर्ट गयाजिसके बाद दो ऋषि पहाड़ियों को बचाने का फैसला आया है. कार्यक्रम में संस्कार गीतपारंपरिक होलीचैतानिर्गुणप्रात कालीबारहमासाचौमासामर्सियाविषैलीसूफी संगीतझरनीझूमरबिरहापासवानी गीत इत्यादि गीतों में माहिर गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.