खुर्जा: स्थानीय देहात थाना क्षेत्र के गांव धराऊ में कारगिल युद्ध के हीरो रहे शहीद दाताराम के 24वें शहादत दिवस पर एक कवि-सम्मेलन के साथ ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. कवि सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश से आए कवियों ने वीर-रस की कविताओं से माहौल को देशभक्ति के अनुराग में बदल दिया. कवि-सम्मेलन का आयोजन इंद्रप्रस्थ लिटरेचर फेस्टिवल नई दिल्ली के सहयोग से हुआ, जिसमें भुवनेश चौहान, प्रदीप मिश्र अजनबी, गवेंद्र सिंह, प्रतीक्षा चौहान, साधना अग्रवाल जैसे कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविताओं का पाठ किया. कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भूमंडलीय युवा महर्षि गौतम ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष सतीश गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि, अंतर्राष्ट्रीय किसान परिषद के अनुज कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शहीद समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करके की.
याद रहे कि खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव धराऊ निवासी दाताराम गौतम 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. उनके पैतृक गांव धराऊ में समाधि स्थल पर 24वीं शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने शहीद दाताराम को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और 151 बुजुर्ग और निर्धन महिलाओं को साड़ी व शाल देकर सम्मानित किया गया. श्रद्धांजलि समारोह में डॉ चंद्रमणि ब्रह्मदत्त, वीरम, कैलाश भागमल गौतम, दर्शन गौतम, श्रीचंद नादान, दर्शन गौतम, नरेश सोलंकी आदि ने सक्रिय रूप से भागीदारी की. कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया.