चाईबासा: अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की चाईबासा शाखा ने होली महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया. ‘होली रंग कवियों के संग‘ नामक इस सम्मेलन में देश के जानेमाने मंचीय कवियों की उपस्थिति रही. श्रोताओं ने होली की अलमस्ती के साथ विविध विधाओं की प्रस्तुति सुनी. कवि सम्मेलन में शामिल कवियों में शशिकांत यादव, शम्भु शिखर, सुदीप भोला, हेमंत पाण्डेय, सपना सोनी, आशीष कविगुरु जैसे नामी कवि उपस्थित उपस्थित थे. स्थानीय पिल्लाई हाल में एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा के सहयोग से आयोजित इस कवि सम्मेलन में हिंदी साहित्य की भावनात्मक, देशभक्ति, सांसारिक रचनाओं की अद्भुतप्रस्तिति दिखी.
कार्यक्रम के शुरुआत में मंच पर आसीन कवियों को मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा पुष्प गुच्छ एवं होली की टोपी पहना कर स्वागत किया गया. तत्पश्चात मंचासीन कवियों एवं कार्यक्रम संयोजक पवन चाण्डक सहित प्रायोजक परिवार से मुकुंद रुंगटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच संचालन एवं स्वागत संबोधन शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने दिया. किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मार्गदर्शक समाजसेवी मुकुंद रुंगटा अनिल मुरारका, संयोजक पवन चाण्डक, मंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार मुंधडा, अशोक विजयवर्गी, मनोज शर्मा, रविन्द्र बागडी, रुपेश अग्रवाल, शिव बजाज, विजय अग्रवाल सहित सम्मेलन के सदस्यों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.