नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के समर कैंप में बच्चों ने अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर टाम एंड जैरी के साथ खूब मस्ती की. ‘लैट अस मीट टाम एंड जैरी‘ कार्यक्रम को कार्टून नेटवर्क के सहयोग से राष्ट्रीय बाल साहित्य केंद्र ने आयोजित किया था. मुंबई से आई टाम एंड जैरी की टीम ने बच्चों के साथ डांस किया और अपने अभिनय से उन्हें खूब गुदगुदाया. इस दौरान बच्चों के पास टाम एंड जैरी के साथ सेल्फी लेने का भी अवसर था.  राष्ट्रीय पुस्तक न्यास इस समर कैंप में बड़े-बड़े कलाकारकार्टूनिस्टकथावाचक और लेखक भाग ले रहे हैं. बच्चों के पास खेल-खेल में उनसे नया हुनर सीखनेअपनी प्रतिभा को मंच पर लाने और स्कूली किताबों के अतिरिक्त कथा-कहानियों का मनोरंजक ढंग से आनंद लेने का अवसर भी है. गरमी की छुट्टियों में न्यास के इस समर कैंप को अभिभावकों द्वारा खूब सराहना मिल रही है.

समर कैंप में आने वाले दिनों में यहां बच्चों के लिए खिलौने बनाने की कार्यशालाडीआईवाई डेकोर और से 14 वर्ष के बच्चों के लिए एक टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा योग प्रशिक्षक सुबोध शर्मा बच्चों को योग सिखाएंगे और नेहरू तारामंडल की ओर से प्रेरणा चंद्रा एस्ट्रोनामी की रोमांचक दुनिया से बच्चों का रूबरू कराएंगी. बाल साहित्यकार सुतापा बसु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएंगीतो कठपुतली कलाकार सीमा वाही बच्चों को कठपुतलियों द्वारा रोचक कहानी सुनाएंगी और कठपुतली बनाना सिखाएंगी. साथ ही बच्चे खेल-खेल में शरीर विज्ञान और मशहूर कैलिग्राफर इंकू कुमार से कैलिग्राफी के बारे में भी जानेंगे. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चे क्विज में भाग ले सकते हैं और डाकरूम की ओर से आयोजित सत्र में बच्चे ओरिगामी शीट से तरह-तरह चीजें बनाना सीखेंगे. विश्व दुग्ध दिवस पर बच्चों के लिए क्विज का आयोजन होगा और वे गणितज्ञ विवेक कुमार से वैदिक गणित के ट्रिक्स भी जानेंगे.