नई दिल्ली: “मोदी युग में एक ऐसे भारत का निर्माण हुआ है जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करता है जो महिलाओं के हक की चिंता करता है. मोदी युगीन भारत पर दुश्मन नजर उठा कर देखने से डरता है.” यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्थानीय कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई पुस्तकों से जुड़े ‘नमो साहित्य महोत्सव‘ में कही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और भारत को लेकर उनके दृष्टिकोण को साझा करते हुए ठाकुर ने उन्हें युग पुरुष बताया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2014 के बाद भारत की तस्वीर विश्व पटल पर एक चमकते हुए भारत के रूप में आई है. ‘नमो साहित्य महोत्सव‘ में चार बड़े लेखकों द्वारा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी पुस्तकों की चर्चा हुई. इन पुस्तकों में से सुदेश वर्मा की ‘नरेन्द्र मोदी द गेम चेंजर‘, उदय माहूरकर की ‘मॉर्निंग विद अ बिलियन‘, अजय कुमार सिंह की ‘द आर्किटेक्ट ऑफ बीजेपी‘ और डीडी न्यूज के एंकर- लेखक अशोक श्रीवास्तव की पुस्तक ‘नरेन्द्र मोदी सेंसर्ड‘ शामिल थी. इस कार्यक्रम में पुस्तकों के लेखकों के साथ ही वक्ताओं का भी अभिनंदन किया गया. सभी लेखकों ने मोदी पर लिखी अपनी पुस्तक से जुड़े अनुभव साझा किए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने की. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी बदलते भारत के वो स्तंभ हैंजो युगों तक याद रखे जाएंगे. कांग्रेस ने जिस इतिहास को भूलना चाहानरेन्द्र मोदी ने उसे लोगों को याद दिलाना चाहा. उदाहरण के तौर पर विभाजन की विभीषिका. इस इतिहास को याद रखना हम लोगों के लिए इसलिए भी जरूरी है कि ये विभाजन बारूदी और कृत्रिम था. इस विभाजन में 15 लाख से अधिक महिलाओं के साथ या तो अमानवीयअभद्र व्यवहार हुआ या उनकी मौत हुई. राय ने कहा कि भारत का सांस्कृतिक जागरण मोदी काल में ही हुआ है. चाहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या केवड़िया के सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति या फिर मध्यप्रदेश में शंकराचार्य की मूर्ति या जी-20 में नटराज की मूर्ति. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि जी-20 की भारत की प्रस्तावना इतनी आसानी से सर्वसम्मति से पास हो जाएगी. जब भी कोई युद्ध हुआ चाहे वो विश्व युद्ध-हो या विश्व युद्ध-इसका फायदा अमेरिका का हुआ हैलेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध में फायदा सिर्फ भारत का हुआ. मोदी ने सबसे पहले साल 2014 में हिम्मत दिखाते हुए महिलाओं के दर्द को समझते हुए शौचालय बनवाने की बात की. आज देश में 13 करोड़ परिवारों के लिए शौचालय बने हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है. महिला आरक्षण को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. लोग इसे पोस्ट डेटेड चेक बात रहे हैं लेकिन अगर मोदी ने ये चेक दी ही तो यह इनकैश जरूर होगा यानी महिलाओं को अधिकार जरूर मिलेगा.