नोएडा: एडवोकेट कवि मुकेश शर्मा को साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘अटल श्री सम्मान’ से सम्मानत किया गया. राजधानी के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित ‘अटल श्री सम्मान समारोह’ में मुकेश शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया. बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कस्बे में जन्मे मुकेश शर्मा साहित्य और समाज दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं. उनकी कविताएं संस्कृति, सामाजिक समरसता और मानवीय भावनाओं की बानगी प्रस्तुत करती हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी तिवारी ने की. शर्मा को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय साहित्यकारों ने कहा कि मुकेश शर्मा ने अपनी लेखनी से समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल की है. यह सम्मान न केवल उनके लिए बल्कि ग्रेटर नोएडा के हर साहित्य प्रेमी के लिए गर्व की बात है. ‘अटल श्री सम्मान’ का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने साहित्य, समाज, और संस्कृति के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है. यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्थापित किया गया है, जो खुद एक प्रखर कवि और समाजसेवी थे.

याद रहे कि मुकेश शर्मा की साहित्यिक यात्रा संघर्ष और समर्पण से भरी रही है. बुलंदशहर के छोटे से कस्बे से निकलकर उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अपनी पहचान बनाई. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मुकेश शर्मा को उनके योगदान के लिए सराहा और युवाओं को साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया. कवि एवं एडवोकेट शर्मा ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी साहित्य प्रेमियों के लिए है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं. साहित्य समाज का दर्पण है, और इसे हमेशा जागरूकता फैलाने का माध्यम बनाना चाहिए. सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा, पूर्व सांसद डा आरके सिन्हा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और समाजसेवी और लोजपा नेता यामिनी रंजन मिश्रा सहित कई गणमान्य साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.