भुवनेश्वर: वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला गर्ग को कादंबिनी साहित्य महोत्सव और पत्रिका हाट के दौरान नीलिमारानी साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति के अतिरिक्त प्रेस सचिव, लेखक बिजय कुमार नायक को कादम्बिनी साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रोफेसर बैष्णब चरण सामल, राधाबिनोद नायक, सुकामिनी नंदा, तुलसी ओझा और प्रोफेसर नारायण साहू जैसे अन्य प्रसिद्ध लेखकों को भी कादंबिनी साहित्य संवर्धन सम्मान से सम्मानित किया गया. सुप्रसिद्ध पल्ला गायिका प्रजन्या राउत को कादंबिनी संबर्द्धन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. कादम्बिनी साहित्यिक उत्सव भारत की साहित्यिक विविधता, सांस्कृतिक समृद्धि और शैक्षिक सशक्तिकरण के उत्सव के रूप में उभरा. इसके तहत एक युवा साहित्यिक उत्सव, कविता और कविताओं पर आधारित सत्र के अलावा बच्चों का साहित्य उत्सव भी शामिल था. अभिनेता अभय वर्मा ने व्यक्तियों को कर्तव्यनिष्ठ इंसान के रूप में आकार देने के लिए संस्था की सराहना की. अनुभवी गुजराती फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा ने महोत्सव के सार की प्रशंसा की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की वकालत करने के लिए संस्था की सराहना की.

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ लेखक प्रो शांतनु कुमार आचार्य ने वार्षिक कादंबिनी साहित्य महोत्सव की थीम का विचार प्रस्तावित किया और साहित्यिक चर्चाओं को समृद्ध करने के लिए विशिष्ट विषयों पर संरचित प्रवचन की वकालत की. कादंबिनी के संस्थापक डा अच्युत सामंत ने पत्रिका हाट द्वारा पेश किए गए अनूठे मंच पर जोर दिया, जो पूरे ओड़िशा में छोटे प्रकाशनों की आवाज को बढ़ाने में मदद करता है. इस अवसर पर कादंबिनी और बच्चों की पत्रिका कुनीकथा के जनवरी अंक का अनावरण किया गया. पुरस्कार प्राप्तकर्ता गर्ग और नायक ने आभार व्यक्त किया. लेखिका और ओडिशा कैडर की पूर्व नौकरशाह अनीता अग्निहोत्री ने पत्रिका हाट के माध्यम से लघु पत्रिका आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए केआईआईटी की सराहना की. इस अवसर पर निर्देशक-निर्माता संदीप सिंह ने अपने सिनेमाई प्रयासों के माध्यम से राज्य और इसकी प्रतिभा को बढ़ावा देने का वादा किया, और समाज में केआईआईटी के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए डा सामंता के प्रभाव की तुलना मदर टेरेसा के प्रभाव से की.