नई दिल्ली: भारत सरकार ने इस वर्ष गोवा में आयोजित हो रहे 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से जिस फिल्मी हस्ती को सम्मानित करने का फैसला किया है, उनका नाम माइकल डगलस है. हालीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को यह सम्मान विश्व सिनेमा में उनके योगदान और उत्कृष्टता के लिए दिया जाएगा. फिल्म और टेलीविजन उद्योग में 50 से अधिक वर्षों की अपनी विविध भूमिकाओं के दौरान माइकल डगलस को दो ऑस्कर, पांच गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, एक प्राइमटाइम एमी पुरस्कार और अन्य अनगिनत सम्मान और पुरस्कार मिले हैं. वर्ष 2023 में उन्हें 76वें फेस्टिवल डी कान्स में पाल्मे डी’ओर नामक लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिल चुका है.

डगलस ‘वॉल स्ट्रीट’ में गॉर्डन गेको की भूमिका के लिए अकादमी पुरस्कार जीत चुके हैं. वे इस फिल्म के अलावा फेटल एट्रेक्शन, द अमेरिकन प्रेसिडेंट, बेसिक इंस्टिंक्ट, ट्रैफिक और रोमांसिंग द स्टोन जैसी दर्शकों, बाक्स आफिस पर सफल और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मी भूमिकाओं के लिए जाना जाते हैं. माइकल डगलस न केवल एक अभिनेता हैं, बल्कि एक कुशल निर्माता भी हैं. उनकी कृतियों में ‘वन फ्लाई ओवर द कुकुज नेस्ट’ और ‘द चाइना सिंड्रोम’ जैसी दमदार फिल्में शामिल हैं. डगलस अपने मानवीय प्रयासों के लिए जाने जाते हैं. वह न्यूक्लियर थ्रेट इनीशिएटिव संगठन के बोर्ड के सदस्य भी हैं, जो मानवता को संकट में डालने वाले परमाणु और जैविक खतरों को कम करने पर ध्यान दे रहा है. डगलस को 1998 में संयुक्त राष्ट्र ने शांति दूत के रूप में भी नियुक्त किया था.