जयपुर: पं जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से प्रदेश में 6 से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘मेरे महापुरुष’ संस्मरण लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी के मुताबिक बच्चों में चरित्र निर्माण और संस्कार सृजन के लिए ‘मेरे महापुरुष’ लेखन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत बच्चों को महान व्यक्तियों के संस्मरण पढ़ कर अपने शब्दों में लिख कर भेजने होंगे. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि ‘मेरे महापुरुष’ संस्मरण लेखन प्रतियोगिता के दो वर्ग होंगे. कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी रहेंगे जिन्हे 500 शब्दों में लेख लिखना होगा, वहीं कक्षा 9 से 12 तक वरिष्ठ वर्ग के बच्चे 700 शब्दों में अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे. प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि 23 जून तक भेज सकते हैं.
प्रतिभागी निम्न महापुरुषों में से किसी भी आदर्श व्यक्ति को चुन कर उनके प्रेरक संस्मरण भेज सकते हैं. इन महापुरुषों में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, जाकिर हुसैन, डॉ भीमराव अंबेडकर, अब्दुल कलाम आजाद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, विजय सिंह पथिक, जमनालाल बजाज, अर्जुन लाल सेठी, लक्ष्मी सहगल, केसरी सिंह बारेठ, गोविंद गुरु, रतन शास्त्री, दुर्गा भाभी, ज्योतिबा फुले, अशफाक उल्ला खान, लाल बहादुर शास्त्री शामिल हैं. अकादमी द्वारा उसी जिले में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे. अकादमी की ओर से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग से राज्य स्तर पर चुने गए प्रथम दस बच्चों को ‘हम हैं शान्ति दूत’ उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्य स्तर पर दोनों वर्गों में से प्रथम दस बच्चों को एक-एक हजार रुपए नकद, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और पुस्तकें इनाम में दी जाएंगी.