चिड़ावा: सामाजिक चिंतक तथा अन्वेषी लेखक महेशकुमार शर्मा आजाद की पुस्तक ‘राजस्थान के प्रसिद्ध मन्दिर‘ का विमोचन चिड़ावा अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदर प्रसाद हिम्मतरामका की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवनी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन सांवरमल मील तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार गोविन्द राम हरितवाल थे. चिड़ावा निवासी तथा इटली प्रवासी फूलचंद सोलंकी एवं राधेश्याम आपरेटर विशिष्ट अतिथि थे. वक्ताओं ने महेश आजाद के ऐतिहासिक एवं धार्मिक विषयों पर आधारित लेखन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. गोविन्द राम हरितवाल ने लेखक आजाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महेश आजाद द्वारा किया गया लेखन आने वाले समय में शोधकर्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक दस्तावेज साबित होगा. कार्यक्रम का आरंभ नगरदेव परमहंस पं गणेश नारायण बावलिया बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ.

कार्यक्रम को पत्रकार एवं इतिहासकार गोविन्द राम हरितवालअनिल कुमार शर्मा अनमोलडा अशोक अरड़ावतियादामोदर प्रसाद हिम्मतरामकामुख्य अतिथि सांवरमल मीलफूलचंद सोलंकीराधेश्याम आपरेटरवस्त्र व्यवसायी देवानंद चौधरीबनवारी लाल विद्यार्थी ने संबोधित किया. इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के धर्म प्रसार प्रांतीय प्रमुख सीएम भार्गवनगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़ियादिनेश झुंझुनूंवालामहावीर प्रसाद श्रीमालसेकसरिया ट्रस्ट के स्थानीय प्रबंधक सतीश कुमार ओस्टूवालाकमलेश कुमार मिश्रनरेन्द्र अरड़ावतियामदनलाल शर्मारामचन्द्र शर्मामुकेश जलिन्द्राकर्मवीर कटेवा,  राजेन्द्र धनखड़,  रंगलाल सिंहसुभाष चन्द्र व्यासएडवोकेट विक्रम सिंहबाबूलालविजेन्द्र सैनीअमित चेजारामहेन्द्र चेजारामंगलचंद नायक आदि प्रबुद्धगण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेंद्र मधुकर ने किया. यह पुस्तक समीक्षा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है.