नई दिल्ली – इंडियन थियेटर का सालाना अवार्ड और फेस्टिवल गाला — महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा ) – का आयोजन 23 से 29 मार्च2023 तक होगामहिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापितइस फेस्टिवल में 13 भिन्न श्रेणियों में चयनित 10 श्रेष्ठ नाटकों का मंचन देश की राजधानी में होगा और थिएटर की बेहतरीन प्रतिभाओं को 29 मार्च 2023 को कमानी ऑडिटोरियमनई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगाइस अवसर पर थियेटर की प्रसिद्ध हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी|

वर्ष 2023 के लिएमहाराष्ट्रदिल्लीकेरलकर्नाटकतेलंगानातमिलनाडुअसममणिपुर और राजस्थान सहित समस्त भारत से 395 आवेदन प्राप्त हुएफेस्टिवल की विविधता को ध्यान में रखते हुए इनमें से 10 श्रेष्ठ नाटकों का चयन किया गयाचयनित नाटक असमी, अंग्रेजी, हिंदीकन्नड़मलयालममराठीमारवाड़ी और तमिल सहित अन्य भाषाओं से हैं|

मेटा 2023 के नॉमिनेटेड टॉप 10 नाटक हैं: बर्न आउटचाय गरमदक्लाकथा देविकाव्याहुंकारोनमकलावणी के रंगनोशन(स): इन बिटवीन यू एंड मीनूरनामा: बिरयानी दरबारद डिपार्टेड डौन और वाया सावरगांव खुर्द |

फेस्टिवल में कुछ ऐसे विषयों को भी प्रस्तुत किया जाएगा जो जीवन में आशा और दृढ़ता को व्यक्त करते हैं जैसे पारम्परिक कला और मातृसत्तात्मक लाव्नो समुदाय को खोजती तीन कहानियांब्रिटिश राज में जीवन के लिए संघर्ष करते चाय आदिवासीवैश्विक शरणार्थी संकटतिब्बती और भूटानी समुदाय के संदर्भ मेंमानवीय मनोविज्ञान की कहानीप्यारसमर्पणधोखे और बदले के बीच की महीन रेखाएंएक महिला का अंदरूनी संघर्षबाहरी और आंतरिक दुनिया के साथ उसका संबंधदलित समुदाय के शोषण की कहानियांग्रामीण राजनीतिसामाजिक हालातनिजी और शारीरिक संबंधद्वेष और शत्रुताभोजन की राजनीति और ट्रांसजेंडर लोगों के जीवन में उसकी महत्ताइन नाटकों में बहुत से जरूरी विषय एक साथ उपस्थित हैं|

मेटा सचिव के साथसिलेक्शन कमिटी ने भी सभी 395 नाटकों को देखकर ये चुनाव किया हैइस साल की कमिटी में शामिल हैं: नाटककारलेखक और सीगल बुक्स के भूतपूर्व संपादकअंजुम कात्यालअकादमिकअभिनेताडायरेक्टर और स्टेज क्रिटिक केवल अरोड़ापुरस्कृत अभिनेत्री नीना कुलकर्णीथिएटर डायरेक्टर और  आईटीएफओके  के भूतपूर्व आर्टिस्टिक डायरेक्टरसंकर वेंकटेस्वरण और नाटककार और थिएटर क्रिटिक विक्रम फुकन|

एक कला के रूप में थिएटर के संरक्षण परकेवल अरोड़ा ने कहा70 के दशक में बहुत सी रुकावटें उत्पन्न हुईं … फिर स्वतंत्रता-पश्चात् के थिएटर के साथ ये सवाल भी सर उठाने लगा कि क्या समकालीनता की तलाश में हम परम्परा को साइड करते जा रहे हैंमेरी चिंता का मुख्य विषय है कि अगर हम थिएटर का संरक्षण इसके परम्परागत रूप में करें तो ये कहीं म्यूजियम में रखी कलाकृति बनकर न रह जाएकुछ ऐसी चीज जो जीवित तो होगीलेकिन उसकी सांसें नहीं चल रही होंगीसाथ ही थिएटर से जीविका का प्रश्न भी जुड़ा रहता हैकई ऐसे परिवार हैं जो सदियों से इससे जुड़े हुए हैंक्या समकालीनता के नाम पर कला खुद का नवीनीकरण करती है – ऐसे ही कई सवाल हैं जो भारत में थिएटर के संरक्षण के साथ उठते हैंमेटा 2023 के कई आवेदन ऐसे ही सवालों का जवाब देते दिखाई पड़ते हैंवो परम्परा को समकालीनता के नजरिये से देख रहे हैं|

मेटा 2023 के नाटकों की विविधता पर बात करते हुएनीना कुलकर्णी ने कहाभारत की उत्तरी से पूर्वी सीमा तकजैसे असममणिपुर और ओडिशामैंने आज तक ऐसा थिएटर नहीं देखा थाऐसे नाटकों को देखना सुखद हैइस साल फेस्टिवल देश की विविधता और संयुक्ता का ही जश्न मना रहा हैइस साल आपको इतिहासपुराणनए प्रयोगमहिला सशक्तिकरणहास्य के रंग देखने को मिलेंगेभारत के रंगमंच में भी उतनी ही विविधता हैजितनी कि इस देश में देखने को मिलती है|

भारत में थिएटर के प्रति अपने नजरिये को बयां करते हुए अंजुम कात्याल ने कहाथिएटर के प्रति मेरा नजरिया उदार और समावेशी होगाएक ऐसी जगह जहाँ आपको भिन्न जुबानेंशैलीऔर अभिव्यक्ति देखने को मिलती हैमहिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड जैसा सम्मान इस क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है| इसी भाव को व्यक्त करते हुए संकर वेंकटेस्वरण ने कहाइंडियन थिएटर को अपनी मौलिकता बरक़रार रखते हुए नवीनता को अपनाना होगामेटा जैसा प्लेटफार्म एक ऐसी दिशा उपलब्ध कराता हैजो समस्त थिएटर कम्युनिटी के लिए बहुत खास है|

मेटा 2023 की चयन प्रक्रिया की बात करते हुएनाटककार और स्टेज क्रिटिक विक्रम फुकन ने कहाचयन प्रक्रिया मेंहमने समावेशिता और भिन्न प्रकार के अनुभवों पर जोर दियाकुछ नाटकों में आपको सरप्राइज पैकेज भी मिलेगा कि उन्होंने किस तरह से अपनी दक्षता को और निखारा है|

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंटहेड-कल्चरल आउटरीचजय शाह ने कहामहिंद्रा ग्रुप के विविधता और समावेशिता के संकल्प को पूरा करते हुए मेटा 2023 ने विभिन्न भाषाओँविषयों और विधाओं को समाहित किया हैहमें गर्व है कि 4 दिनों की कड़ी निगरानी और चर्चाओं के बाद हमने 10 ऐसे नाटकों का चयन किया है जो दुनिया की सबसे प्राचीनतम कला को उसके श्रेष्ठ रूप में अभिव्यक्त करेंगे|

टीमवर्क्स आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टरसंजॉय के. रॉय ने कहामेटा 2023 की सिलेक्शन कमिटी ने अंग्रेज़ी, बंगाली, मराठी, मलयालम, मणिपुरी, असमी, कन्नड़ और हिंदुस्तानी भाषाओं से आए श्रेष्ठ नाटकों का चयन किया है23 से 29 मार्च को दिल्ली में इस फेस्टिवल के आयोजन को लेकर हम खासे उत्साहित हैं| फेस्टिवल के पूरे शेड्यूल और ज्यूरी की घोषणा जल्द की जाएगी|

नॉमिनेटेड प्रोडक्शंस:

  • बर्न आउट: बर्नाली मेधी द्वारा निर्देशित और परदम ट्रस्ट द्वारा प्रोड्यूस (दिल्ली1 घंटाअसमी)
  • चाय गरम: साहिदुल हक़ द्वारा निर्देशित और आर्किड थिएटर द्वारा प्रोड्यूस (नागांव {असम}, 1 घंटा 20 मिनटअसमी/बगानिया/गिब्रिश)
  • दक्लाकथा देविकाव्या: लक्ष्मण के पी द्वारा निर्देशित और जंगमा कलेक्टिव द्वारा प्रोड्यूस (बंगलुरु {कर्नाटक}, 1 घंटा 40 मिनटकन्नड़)
  • हुंकारो: मोहित तकलकर द्वारा निर्देशित और उजागर ड्रामेटिक एसोसिएशन द्वारा प्रोड्यूस (जयपुर {राजस्थान}, 1 घंटा 30 मिनटमारवाड़ी/हिंदी/अवधी/हरियाणवी)
  • नमकश्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित और रंगशंकरा द्वारा प्रोड्यूस (बैंगलोर {कर्नाटक} 30 मिनटहिंदी)
  • लावणी के रंग: भूषण कोरगांवकर द्वारा निर्देशित और बी स्पॉट प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस (मुंबई {महाराष्ट्र}, 1 घंटा 30 मिनटहिंदी/मराठी)
  • नोशन(स): इन बिटवीन यू एंड मी: सविता रानी द्वारा निर्देशित और सेरेनडिपिटी आर्ट्स फाउंडेशन व सविता रानी द्वारा प्रोड्यूस (दिल्ली1 घंटाअंग्रेजी)
  • नूरनामा: बिरियानी दरबार: सृजिथ सुंदरम द्वारा निर्देशित और कत्तियाक्कारी/ सृजिथ सुंदरम द्वारा प्रोड्यूस (चेन्नई {तमिलनाडु}, 1 घंटातमिल)
  • द डिपार्टेड डौन: विक्टर थौदम और बिमल सुबेदी द्वारा निर्देशित और अशोका थिएटर/सेरेनडिपिटी आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस (इम्फाल {मणिपुर}, 58 मिनटअमौखिक)
  • वाया सावरगांव खुर्द: सुयोग देशपांडे द्वारा निर्देशित और आसक्त कलामंच द्वारा प्रोड्यूस (पुणे {महाराष्ट्र}, 1 घंटा 36 मिनटमराठी)