हिसार: युवक साहित्य सदन सिरसा के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय लघु कविता सम्मेलन-2024  में हरियाणा और उत्तरी भारत के लगभग 150 कवि, साहित्यकारों ने शिरकत की और साहित्य में विशेष योगदान देने वाले दर्जनों साहित्यकारों को सम्मानित किया गया. यह साहित्य सम्मेलन जनप्रतिबद्ध साहित्यकार डा सुरेन्द्र वर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया. इस साहित्य समारोह में हिसार जिला के साहित्यकार सरदानंद राजली को ‘लघु कविता सृजन सम्मान’ से नवाजा गया. हरियाणा प्रादेशिक लघु कविता मंच, सिरसा ने लघु कविता के विकास एवं संवर्धन में महत्त्वपूर्ण योगदान देने पर साहित्यकार सरदानंद राजली को सम्मानित किया.

उल्लेखनीय है कि सरदानंद राजली इस मामले में अनूठे रचनाकार हैं कि उन्होंने अपने गांव को नहीं छोड़ा है. वे हिसार जिला के राजली में गांव में रहकर साहित्य सृजन कर रहे हैं. उन्होंने अपने गांव के साथ ही क्षेत्र का नाम सम्मानित किया है. वे कविता, कहानियां लिखते हैं. अनेक पत्र पत्रिकाओं में आपकी कविताएं, कहानियां निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं. पिछले दिनों इनकी पुस्तक ‘काठ की हांडी’ प्रकाशित हुई थी. अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन नेपाल में भी सरदानंद राजली को सम्मानित किया गया था. इस मौके पर चांद वर्मा, डा जयभगवान सिंगला, प्रो रुप देवगुण, डा रामकुमार घोटड़, आनंद प्रकाश, हरीश सेठी झिलमिल, बलवंत मान, विनोद सिल्ला, सुबे सिंह सुबौद्ध, डा तिजेंद्रपाल सिंह, सुशीला जांगड़ा, सत्यप्रकाश भारद्वाज और जयभगवान सैनी आदि साहित्यकार उपस्थित थे.