केलांग: जनजातीय क्षेत्र लाहुल उदयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में महाविद्यालयएकलव्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तथा हिमालय साहित्यसंस्कृति और पर्यावरण मंच शिमला के संयुक्त तत्वावधान में ‘साहित्यसंस्कृति और फिल्म उत्सव‘ का भव्य आयोजन हुआ. प्रख्यात लेखक और हिमालय साहित्य मंच शिमला के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. लाहुल के एसडीएम केशव राम विशेष अतिथि थे. हरनोट ने दोनों शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आग्रह किया कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के साहित्य और सांस्कृतिक आयोजन प्रति वर्ष किए जाने चाहिए. रत्नेश त्रिपाठी ने लेखक हरनोट के साहित्यिक योगदान के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया और उनके सम्मान में उनकी लिखी कविता ‘अंधेरे‘ का खूबसूरत पाठ किया.

कार्यक्रम के दौरान इतिहास के प्रवक्ता डा सालिक राम यादव ने जहां हरनोट की एक अन्य चर्चित कविता प्रेम का पाठ कियावहीं कई छात्र-छात्राओं ने भी उनकी कविताओं के पाठ किए. हरनोट ने बच्चों की सुंदर और सार्थक भागीदारी तथा तैयारी के लिए संस्थाओं के प्राध्यापकों की प्रशंसा की. इस अवसर पर आर्यन हरनोट द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म ‘कील‘ को भी दिखाया गयाजिसे उन्होंने एसआर हरनोट की चर्चित कहानी कीलें पर बनाया गया है. इस लघु फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. इस अवसर पर हरनोट ने छात्रों के साथ फिल्म निर्माणअभिनय इत्यादि के अपने अनुभव साझा किए. महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ने कहा कि यह अब तक का अनूठा और साहित्यिक आयोजन हैजिसे प्रति वर्ष किया जाता रहेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करना और छात्र रचनाकारों को मंच प्रदान करना था.