रांचीः साहित्य कला अकादमी ने श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन कियातो उनसे जुड़े साहित्य और कृतियों की चर्चा की. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ. उसके बाद रेणु बलाधर ने सरस्वती वंदना गाई. इसके बाद साहित्य कला अकादमी की अध्यक्ष डा पंपा सेन विश्वास ने श्री कृष्ण के जीवन चरित और उनके संदेशों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कृष्ण का अर्थ होता है सबको आकर्षित करना. जिस तरह मोबाइल में नेटवर्क की आवश्यकता होती हैउसी तरह हमारे जीवन का नेटवर्क भगवान कृष्ण के साथ होना चाहिएतभी जीवन सफल हो पाएगा. हमारे जीवन में कृष्ण का ज्ञान भी होना आवश्यक है. ललिता मुखर्जी ने कहा कि अपने जीवन में श्रीकृष्ण के प्रभाव से हम प्रभावित होकर जीवन यापन करें तो हमारा जीवन सार्थक और सफल होगा. इस अवसर पर ऋतुराज वर्षासुनीता अग्रवालमीनू ममतारितु कुणालहीरा कुणारमधुमिता शाह ने कृष्ण भजन भजन गा कर लोगों का मन मोहा. इन के भजन को उपस्थित लोगों ने तारीफ की. निकिता और सिम्मी गोस्वामी ने मनमोहक नृत्य कर लोगों की सराहना बटोरी.

उधर रांची के श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव समारोह के दौरान श्रद्धालु भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे.
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्र्स्ट के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे. कोलकाता से आए गायकों द्वारा रास मंडली से कार्यक्रम की शुरुआत हुईजिसमें कान्हा का जन्मोत्सवशिव दर्शन लीलानंदोत्सव लीलामीरा चरित्र और छठी कार्यक्रम की प्रस्तुति नृत्य नाटिका के माध्यम से हुई. मारवाड़ी सहायक समिति के अशोक कोशल राजगढ़ियासज्जन पाडियाश्रवण अग्रवालनिर्मल बुधिया सहित अनेकों जन उपस्थित रहे. संस्था के सहसंरक्षक विजय जालानअध्यक्ष डूंगरमल अग्रवालउपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवालसचिव मनोज कुमार चौधरीदिलीप अग्रवालबिजय अग्रवालविष्णु सोनीपवन पोद्दारओमप्रकाश सरावगीमनीष जालानविशाल जालानसुरेश चौधरीसुशील गाड़ोदियाप्रभाष गोयलपवन अग्रवालकैलाश सिंघानियानवल अग्रवाल महिला समिति की विधा देवी अग्रवालबिमला जालानसरिता अग्रवालसुनीता अग्रवालसरिता अग्रवालरेखा पोद्दारललिता पोद्दार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है.