काठमांडू: स्थानीय अतिथि गृह में चल रहे हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान न्यूयार्क राइटर्स वर्कशाप के बीच भारत सरकार में कार्यरत अधिकारी एवं लेखक कृष्ण कुमार की पुस्तक ‘स्मार्ट भिखमंगा‘ का विमोचन संपन्न हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने उनकी लेखन प्रक्रिया पर भी चर्चा की. यह कुमार की तीसरी पुस्तक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि शंकर ने की. इसी समारोह में लेखक, पत्रकार एसएस डोगरा की पुस्तक ‘उदाची वाम‘ जो रशियन भाषा में लिखी गई है, का पोस्टर भी लांच किया गया.
इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम नेपाल के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी एकर्थानंदा, विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘हिमालिनी‘ पत्रिका के प्रबंध निदेशक डा सच्चिदानंद मिश्र, नेपाल के पूर्व सांसद हरिचरण साह, इंग्लैंड की प्रमुख शिक्षाविद एवं लेखिका मारिया क्लेरी, त्रिभुवन विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डाक्टर विमुंस पौडेल, नेपाली युवा उद्यमी रवि कुमार सहित देश-विदेश से निमंत्रित अनेक साहित्यकार उपस्थित थे.