नई दिल्ली: वीर सावरकर के जीवन परिप्रेक्ष्य पर दक्षिण भारत से जुड़े एक हिंदी लेखक केसी अजय कुमार के नए उपन्यास ‘क्रांति का राजकुमार- वीर सावरकर‘ का विमोचन राजधानी दिल्ली में हुआ. ऐसे समय में जब कई तरह के कुप्रचारोंआरोप-प्रत्यारोप और चर्चाओं के बीच भी वीर सावरकर को उनका मान दिलाने की कोशिशें जारी हैंतब डाक्टर के सी अजय कुमार द्वारा लिखित उपन्यास उनके बारे में कई तरह की भ्रांतियों का समाधान करता है. राजधानी में एक समारोह के दौरान ‘क्रांति का राजकुमार- वीर सावरकर‘ का लोकार्पण कार्मिकलोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डा जितेंद्र सिंह ने किया.

इस अवसर पर लेखक डा केसी अजय कुमारसांसद श्याम सिंह यादव और सांसद सतीश कुमार गौतम भी उपस्थित थे. याद रहे कि डा केसी अजय कुमार की मातृभाषा मलयालम है. हिंदी में उनका यह पांचवां उपन्यास है. इससे पहले ‘सत्यवान सावित्री‘, ‘कालिदास‘, ‘आदिशंकरम‘ तथा ‘टैगोरः एक जीवनी‘ नाम से उनके उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं.  क्रांति का राजकुमार- वीर सावरकर‘ का प्रकाशन संजय प्रकाशन दिल्ली ने किया है. सावरकर पर अंग्रेजी और मलयालम में भी उपन्यास शीघ्र प्रकाशित होने वाला है. कुमार तीनों ही भाषाओं में सहजता से लेखन करते हैं और महानायकों पर आधारित औपन्यासिक कृतियों से वे युवाओं को इन शख्सियतों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.