लखीमपुर: मोहम्मदी जनपद में कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य समागम व सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान साहित्यिक रचना पाठकवि-गोष्ठी के साथ ही अनेक रचनाकारोंसाहित्यकारों को केतकी और गोमती साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया. सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवयित्री कंचन पाठक को यह सम्मान साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया. इस समारोह में देश भर की 21 प्रतिभाओं को केतकी व गोमती साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे. इस दौरान मिसेज यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली नीमा पंत का सार्वजनिक अभिनंदन भी हुआ.

कार्यक्रम का संचालन संस्थापक गोविन्द गुप्ता द्वारा किया गया. आयोजन में अध्यक्ष संदीप महरोत्रासनी गुप्ताब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेयीबाबूराम पाठकनरेन्द्र रस्तोगी समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. कई घंटे चले इस कार्यक्रम में देश भर के साहित्यकार उपस्थित रहे. जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें दिल्ली से पधारी कंचन पाठकअनुराधा पांडेमोनिता सिंह महकवन्दना चौधरीनोयडा से अंजना जैनडाक्टर इला जायसवालअयोध्या से अर्चना द्विवेदीअंबेडकर नगर से श्याम प्रताप सिंहबरेली से लवी सिंहगोरखपुर से प्रतिभा गुप्तानिर्भय निनादलखनऊ से नीमा पंतआगरा से निभा चौधरीकानपुर से अमिता गुप्ता नव्याअनामिका सिंह अविरलखड़गपुर बंगाल से विनीता जायसवालउत्तराखंड की पौड़ी निवासी कवयित्री डा ऋतु सिंहहरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे. इस अवसर पर प्रस्तुत गीत और गजल ने भी महफिल में रौनक भर दी. सभी अतिथियों व साहित्यकारों को अंगवस्त्रफूलमालासम्मान चिन्ह आदि प्रदान किया गया.