मुरादाबाद: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन में संस्था ‘अल्फाज अपने‘ ने कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया. कार्यक्रम में आसपास के शहरों से आए कवियों व कवयित्रियों ने रचनाएं प्रस्तुत कीं. ‘ज्येष्ठ के अल्फाज‘ नामक इस कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल, विशेष गुप्ता, गोपी कृष्ण, महेंद्र विश्नोई, विकास, धवल दीक्षित रहे. योगेंद्र वर्मा व्योम ने स्वरचित दोहे एवं विवेक निर्मल ने रचनाएं प्रस्तुत कीं. रश्मि प्रभाकर और मीनाक्षी ठाकुर ने अपनी हिंदी कविताओं से समां बांध दिया.
कार्यक्रम में जिया जमीर व फरहत अली खान ने जैसे ही मंच पर अपनी रचनाएं, गजलें और नज्में पढ़ीं, वैसे ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. संस्थापिका अभिव्यक्ति ने बताया कि अल्फाज युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अजय अनुपम ने की. संचालन आकृति ने किया और अमर सक्सेना ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर डा मनोज रस्तोगी, सूरज सक्सेना, मयंक शर्मा, राजीव प्रखर, मनोज मनु, कृष्ण शुक्ल, इंजीनियर राशिद हुसैन, ऋषभ सक्सेना, कमल शर्मा, शुभ, आशीष आदि ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई.