नई दिल्ली: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने तीसरी सूची जारी कर दी है. अगले साल एक से 5 फरवरी तक जयपुर में होने वाले इस 17वें संस्करण के 25 वक्ताओं की तीसरी सूची में अंग्रेजी और दूसरी विश्व भाषाओं के जानेमाने लेखक, अनुवादक और विचारक शामिल होंगे. महोत्सव अलग-अलग सूची जारी करता रहा है. इससे पहले भी दो सूची जारी हो चुकी है.
इस तीसरी सूची में आमोद के कंठ, अरुण मायरा, बद्री नारायण, डेज़ी रॉकवेल, डैनियल हैन, गुइलेर्मो रोड्रिग्ज, गुरुचरण दास, आइवी नगेउ, काल पेन, कैथरीन रंडेल, कोयल पुरी रिंचेट, लुईस कैनेडी, मंजू कपूर, मैथ्यू पार्कर, मिरांडा सेमुर, मोनिका अली शामिल हैं. इनके साथ ही नौशाद फोर्ब्स, पीटर फ्रैंकोपैन, पीटर मूर, फिलिप जे. स्टर्न, रेशमा रुइया, रिचर्ड उस्मान, संजय झा, सुधा मूर्ति और यतींद्र मिश्र भी यहां होंगे.