जम्मूः डोगरी संस्था जम्मू की ओर से जगदीश शर्मा के डोगरी कविता संग्रह ‘इक सूरत जेहड़ी नेई भुल्लदी’ का विमोचन समारोह स्थानीय कर्ण नगर स्थित डोगरी भवन में आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और हिंदी लेखक प्रो राज कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो देवेंद्र शर्मा उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता डोगरी संस्था के अध्यक्ष प्रो ललित मगोत्रा ने की. भाषाविद और संस्था की उपाध्यक्ष प्रो वीणा गुप्ता ने जगदीश शर्मा के रचनात्मक कार्यों और इस पुस्तक पर अपने विचार साझा किए. अशोक खजुरिया ने विमोचित पुस्तक पर पत्र पढ़ा.
प्रो शर्मा ने कवि के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद किया तो प्रोफेसर राज कुमार ने कहा कि यह अच्छा है कि कवि के मन में जो आया, उसे उन्होंने अपने ढंग से व्यक्त किया है.

कवि जगदीश शर्मा ने साहित्य के प्रति अपनी बढ़ती रुचि के बारे में भी बताया और यह साझा किया कि उन्होंने बहुत देर से लिखना शुरू किया, लेकिन अब वह इसका आनंद लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह अपने मूल स्थान बिश्नाह के इतिहास पर एक किताब प्रकाशित करेंगे. प्रो ललित मगोत्रा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कवि को एक और पुस्तक प्रकाशित करने के लिए बधाई दी, जो उनकी तीसरी पुस्तक है. उन्होंने कहा कि रचनात्मक क्षेत्र में उम्र कोई बाधा नहीं होती क्योंकि जब आप अंदर से जो कुछ भी महसूस करते हैं, उसे शब्दों में व्यक्त करने के लिए प्रेरित होते हैं, तो एक लेखक का जन्म होता है. डोगरी संस्था के महासचिव और विपुल लेखक राजेश्वर सिंह ‘राजू’ ने शर्मा की सराहना की और आशा प्रकट की कि उनकी यह साहित्यिक यात्रा आगे भी जारी रहेगी.