नई दिल्ली: “भारत का संगीत इतिहास विविधता की एक संगीतमय रचना है, जो सहस्राब्दियों से विकसित लय के माध्यम से गुंजायमान है.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री लारेंस वोंग की सितार के प्रति दीवानगी की सराहना करते हुए न केवल यह बात लिखी, बल्कि सितारवादन के क्षेत्र में उनके मधुर संगीतमय प्रयास के लिए शुभकामनाएं भी दीं. दरअसल, सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री वोंग को सितार वादन का बेहद शौक है. यही वजह है कि वे अकसर सितार बजाते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इन वीडियोज को लोग काफी पसंद भी करते हैं और उनकी कला की तारीफ भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दीपावली के मौके पर वोंग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वो मग्न होकर सितार बजाना सीख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सितार बजाते हुए वोंग ने वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा कि सितार की खूबसूरत धुनों का त्वरित परिचय प्राप्त करें. कार्ति गायन यहां कुछ समय से सीख रहे हैं, और बुनियादी तकनीकों के माध्यम से मेरा मार्गदर्शन करने में वह बहुत धैर्यवान रहे हैं. मैंने उनके अनुभव का आनंद लिया और उनसे समृद्ध शास्त्रीय भारतीय संगीत विरासत के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर वोंग की पोस्ट के उत्तर में एक पोस्ट किया और लिखा- “सितार के प्रति आपका जुनून बढ़ता रहे और दूसरों को भी प्रेरित करता रहे. इस मधुर संगीतमय प्रयास के लिए आपको शुभकामनाएं. भारत का संगीत इतिहास विविधता की एक संगीतमय रचना है, जो सहस्राब्दियों से विकसित लय के माध्यम से गुंजायमान है.”