वाराणसी: उपहार में मिठाई की जगह पुस्तकें दें की सोच रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के सौजन्य से रीडिंग लाउंज की विधिवत शुरुआत हुई. रीडिंग लाउंज का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री के सलाहकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी और न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने संयुक्त रूप से किया. एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार के क्रम में यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में फिर से किताबें पढ़ने की आदत को विकसित करने की कोशिश की गई है. उद्देश्य यह है कि इस डिजिटल युग में यात्री थोड़ा वक्त मोबाइल से अलग किताबी ज्ञान को हासिल करने की ओर दें. देश में किसी भी एयरपोर्ट पर अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है.
वाराणसी विमानपत्तन परिसर में शुरू हुए इस रीडिंग लाउंज में यात्री अपनी यात्रा के लिए विमान का इंतजार करने का वक्त अच्छी किताबों के साथ बिता सकते हैं और ज्ञान अर्जन कर सकते हैं. न्यास के निदेशक युवराज मलिक के अनुसार इस लाउंज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा ‘पढ़े इंडिया, बढ़े इंडिया’ की सोच को ही उतारा गया है. इसमें यात्रियों को उत्तम किस्म के साहित्य निश्शुल्क पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगे. देश में किसी हवाई अड्डे पर अपनी तरह का यह पहला निश्शुल्क रीडिंग लाउंज स्थापित हुआ है. विमानपत्तन निदेशक अर्यमा सान्याल का कहना है कि उनकी यह पहल है प्रतीक्षा हाल में उन यात्रियों के लिए है, जो विमान जी प्रतीक्षा करते समय किसी उन्नत पाठ्य सामग्री के अभाव में बाध्यता में मोबाइल पर समय व्यतीत करते हैं. इस रीडिंग लाउंज के माध्यम से वह किताबों से अपने देश की संस्कृति, सभ्यता और वीर गाथाओं को याद करेंगे. हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा की उत्तम पुस्तकें यहां वे निःशुल्क में पढ़ सकते हैं. इस अवसर पर अवनीश अवस्थी, युवराज मलिक, अर्यमा सान्याल के साथ पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी भी उपस्थित थीं.