सोनभद्र: सोन साहित्य संगम ने नगर स्थित कार्यालय पर आधुनिक काल की मीरा कही जाने वाली महान साहित्यकार महादेवी वर्मा की जयंती पर एक कविता-गोष्ठी का आयोजन कियाजिसकी अध्यक्षता कवि जगदीश पंथी ने की. गोष्ठी का संचालन कवि अशोक कुमार तिवारी ने किया. कविता गोष्ठी का आरंभ उपस्थित कवियों ने मां सरस्वती एवं महादेवी वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित करके किया. इसके बाद प्रदुम्न तिवारी की सरस्वती वंदना से गोष्ठी में काव्यरस की विधिवत फुहार बरसनी शुरू हुई. सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने आए हुए कवियों का स्वागत किया.

इस कवि-गोष्ठी में राष्ट्रप्रेमशृंगारव्यवस्था के साथसाथ समाज की वर्तमान स्थिति पर भी रचनाएं पढ़ी गईं. गोष्ठी में जिन कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीताउनमें मुख्य रूप से जगदीश पंथीअशोक कुमार तिवारीदिवाकर मेघ विजयगढ़ीप्रदुम्न तिवारीसुधाकर स्वदेश प्रेमराकेश शरण मिश्रकौशल्या चौहानरामनरेश पालधर्मेश चौहानदयानंद दयालूमदन चौबे शामिल थे. बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं में राजेश देव पांडेयउमापति पांडेयअनिल कुमार मिश्रसोरख मिश्रहिमांशु मिश्ररमेश कुमारआकाशनिलेश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी. आयोजन में कवियों ने महादेवी के रचनात्मक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.