नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस: मन की बात @100′ पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश द्वारा तय की गई एक अनूठी यात्रा की कहानी बताती है. एक्स पर अपनी पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि यह पुस्तक इस बात पर नई दृष्टि डालती है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शब्दों की शक्ति से देश को सामान्य लक्ष्यों के लिए एकजुट किया. शाह ने कहा कि मन की बात ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. ऐसे में आंकड़ों और अंतर्दृष्टि वाली इस पुस्तक को उन युवाओं को अवश्य पढ़ना चाहिए जो इस परिवर्तनकारी यात्रा के बारे में जानना चाहते हैं. शाह ने पुस्तक के लिए प्रकाशक को बधाई भी दी. याद रहे कि प्रधान मंत्री मोदी का मासिक रेडियो प्रसारण अप्रैल 2023 में अपने 100वें एपिसोड तक पहुंचा.  इसने भारतीय जनमानस में एक अमिट छाप छोड़ी और देश में सामाजिक क्रांति को प्रज्वलित किया. यह पुस्तक पाठकों को उन मनोरम वार्तालापों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करती हैजिसने लाखों लोगों के जीवन को छुआ है.

यह पुस्तक मन की बात जैसे परिवर्तनकारी कार्यक्रम की भावनाइसके प्रभाव और भारत के सामाजिक ताने-बाने को आकार देने वाले दूरदर्शी विचारों को समाहित करती है. यह राजनीति से परे है और लोगों और उनके नेता के बीच के हार्दिक संबंध को प्रकट करती है. ‘इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस‘ उन जीवन यात्राओंपहलों और उस मील के पत्थर का पता लगाने का प्रयास करती हैजिन्होंने रेडियो प्रसारण को सकारात्मक बदलाव के लिए एक ताकत बना दिया है. तीन खंडों में विभाजित इस पुस्तक का प्रत्येक खंड लोकतांत्रिक बातचीतसामाजिक सुधारों और बदलती मानसिकता द्वारा संचालित राष्ट्र-निर्माण के पहलू से संबंधित है. इस पुस्तक में अनुभवों का एक मिश्रण हैजिसने कार्यक्रम के सार को आकार दिया है. यह पुस्तक इस बात का एक सशक्त प्रदर्शन करती है कि कैसे सामूहिक प्रयास राष्ट्र की नींव को मजबूत करता हैएकता और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा देता हैजिससे जनभागीदारी की परिवर्तनकारी शक्ति का एहसास करने में मदद मिलती है.  इसका प्रकाशन ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने किया है.