मालवाः मध्य प्रदेश की माटी में जन्मी हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’ को लंदन स्थित ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित एक समारोह में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया. भोली बेन को यह सम्मान हिंदी एवं मालवी संस्कृति और साहित्य के विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए लंदन की साहित्य संस्था कथा यूके द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम की मेजबानी लंदन ईलिंग के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने की. शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ ब्रिटेन में मौजूद भारतीयों का अपनी भाषा और माटी से लगाव उजागर होता है, अपितु साहित्य और संस्कृति के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों के बीच आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं.

मध्य प्रदेश की हेमलता शर्मा को मिले इस सम्मान पर मध्य प्रदेश की संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर और मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने खुशी जाहिर की और आगर की बिटिया की इस उपलब्धि पर उसे बधाई संदेश भेजा. याद रहे कि आगर निवासी कृष्ण शर्मा की बेटी और सर्वब्राह्मण परशुराम सेना के प्रमुख संजय शर्मा की छोटी बहन हेमलता शर्मा वर्तमान में इंदौर में वित्त सेवा अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वय दीपक चौधरी, लंदन की काउंसलर तथा प्रवासी साहित्यकार ज़किया ज़ुबैरी, कथा यूके के संस्थापक महासचिव तेजेन्द्र शर्मा, हिंदी अकादमी मुंबई के अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, पंजाबी लेखक एवं काउंसलर केसी मोहन तथा प्रवासी साहित्यकार जया वर्मा आदि उपस्थित थे. इन्हें भोली बेन की मालवी पुस्तक ‘आज को ग्यान’ भेंट की गई.