पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने राज्य पूर्व पुलिस महानिदेशक डा केपी सिंह द्वारा कानूनी प्रावधानों पर लिखित तीन पुस्तकों ‘द भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023′, ‘द भारतीय न्याय संहिता 2023′ तथा ‘द भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023′ का विमोचन किया. पुस्तक विमोचन का यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय सेक्टर- में आयोजित किया गया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अपने विचार रखते हुए डा केपी सिंह को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को रिकार्ड समय में तैयार कर प्रकाशित करवाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इन किताबों का निश्चित तौर पर देश और राज्य में कानून को जानने की इच्छा रखने वालों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा.

पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्व पुलिस महानिदेशक और लेखक डा केपी सिंह ने बताया कि इन किताबों में कानून में हुए बदलावों के बारे में सटीक तरीके से उल्लेख किया गया है. उन्होंने बताया कि किताबों में कानूनी प्रावधानों के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी करते हुए उनमें किए गए बदलावों की जानकारी दी गई है. इसके अलावा पुराने नियमों तथा नए नियमों की तुलना करते हुए बदलावों को स्पष्टता से समझाने का प्रयास किया गया है. इन किताबों में ऐसे कानूनी प्रावधानों का भी उल्लेख किया गया है जिन्हें हटा दिया गया है. इनके स्थान पर जिन नई धाराओं को जोड़ा गया हैउनके बारे में भी चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अंग्रेजी भाषा की पुस्तकों का विमोचन हुआ है लेकिन आगामी एक सप्ताह में ही इनका हिंदी में अनुवाद भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. विमोचन के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंहएएस चावला सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.