जमशेदपुर: गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के 163वीं जयंती पर देश के कई राज्यों में कार्यक्रम हुए. जामताड़ा के सरखेलडीह मोड़ पर गुरुदेव की संगमरमर से प्रतिमा स्थापित हुईजिसमें शहर के बांग्ला भाषी समाज और गणमान्य लोग उपस्थित हुए. वरिष्ठ समाजसेवी देवाशीष सर्खेल ने बताया कि सन 1861 में कोलकाता ठाकुरबाड़ी में गुरुदेव का जन्म हुआ था और 1941 में इसी ठाकुरबाड़ी में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. सर्खेल ने कहा कि भारतीय साहित्यदर्शन और काव्य रचना में गुरुदेव की कोई सानी नहीं है. भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता के नाम के रूप में गुरुदेव का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है.  उनकी रचनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. सर्खेल ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा की उपाधि देने वाले गुरुदेव रविंद्र नाथ ठाकुर ही थे. अवसर पर शिल्पी सर्खेलगार्गी सर्खेलतनुश्री खां आदि के द्वारा रविंद्र संगीत प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर प्रताप सिंहहृदय रंजन दत्तअरूप मित्राशंकर सर्खेलसचिन्द्रनाथ घोषप्रदीप सरकारलालटू सरकारअरुण रायदेवजीत सर्खेलसमीर दत्ताअनूप सर्खेलतन्मय सर्खेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उधर जमशेदपुर के डीबीएमएस कालेज आफ एजुकेशन के सभागार में भी टैगोर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष बी चंद्रशेखरसचिव श्रीप्रिया धर्मराजनसचिव गवर्निंग बाडी सतीश सिंहप्राचार्या डा जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डा मोनिका उप्पल द्वारा टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई. चंद्रशेखर ने बताया कि टैगोर के साथ यह स्वामी चिन्मयानंद की भी जयंती है. रविन्द्रनाथ के नाम से पूरे विश्व में भारत को जाना जाता है. इसलिए उन्हें विश्व गुरु कहते हैं. इस अवसर पर गीतांजलि की मौलिक लिखावट को पीपीटी पर दिखाया गया. सुमेधा ने सुंदर नृत्य किया. पामेला घोष दत्ता ने नाटक के माध्यम से शांति निकेतन का इतिहास बताया और वर्तमान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. अमृता चौधरीअंजली गणेशन तथा पामेला घोष दत्ता ने बांग्ला गीतों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में अर्पितासुमेधाशुभांगीनिस्तला शैलजाअश्रीतानिकीतामणिमालाअंतरादियानेहामामुनीआकांक्षा ने खास भूमिका निभाई. अंकुर ने तकनीकी सहयोग दिया. राणा सूर्या,. लक्ष्मीकांतअंकितासुदीप प्रमाणिक ने सक्रिय भूमिका निभाई. संचालन नीतिश और शांभवी ने किया. प्राचार्या डा जूही समर्पिता ने धन्यवाद दिया.