लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने‌ राजभवन में प्रदेश सचिवालय के विशेष सचिव डा दीपक कोहली की पुस्तक ‘पर्यावरण और प्रौद्यौगिकी: नये क्षितिज‘ का विमोचन किया. इस अवसर पर वैज्ञानिक डा पंकज प्रसूनडा रजनीश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे. लेखक ने बताया कि पुस्तक में पर्यावरण और प्रौद्योगिकी की जुगलबंदी का समीकरण लोकप्रिय विज्ञान के रुचिकर प्रारूप में प्रस्तुत किया गया है. एक ओर जहां पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक खेतीपर्यावरण अनुकूल कार्बन फार्मिंगबहुआयामी जलवायु संकटजैव ईंधन और हरित बांड जैसे समसामयिक विषयों पर सहजता से लेखन कार्य किया गया हैवहीं दूसरी ओर कृषि प्रौद्योगिकीस्वच्छ तकनीकअंतरिक्ष प्रौद्योगिकीडिजी यात्रासाइबर जागरूकताआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व क्वांटम प्रौद्योगिकी के नये आयामों को उजागर करने वाले लेख हैं.

इस पुस्तक में विभिन्न नयी प्रौद्योगिकियों एवं पर्यावरण संबंधी विषयों यथा ग्रीन जीडीपीबाघ संरक्षणभारत में क्वांटम प्रौद्योगिकी के बढ़ते कदमजस्ट एनर्जी ट्रांज़िशनफिनटेकइंटरनेट का नवीनतम संस्करणटेकेड की अवधारणाहरित बॉण्डअंतरिक्ष का सैन्यीकरणआद्र्रभूमियों का संरक्षणश्री अन्नई-गवर्नेंसमेटावर्स की वर्चुअल दुनियाप्राकृतिक खेतीजल का अधिकारबाढ़ प्रबंधनरूपांतरणकारी कृषि प्रौद्योगिकीहरित हाइड्रोजनवृक्षों का संरक्षणलिथियम का खजानाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंसपर्यावरण अनुकूल कार्बन फार्मिंगस्वच्छ तकनीकभारत का हरित भविष्यहिमालय क्षेत्र में भूस्खलन की बढ़ती घटनाएंकिसानों की सहायता में प्रौद्योगिकीपारिस्थितिकी तंत्र इंजीनियरसमुद्री घासकृषि क्षेत्र में कार्बन ट्रेडिंगजलवायु संकटभारत में हरित क्रांति के अग्रदूत: डा एमएस स्वामीनाथनवैश्विक जैव ईंधन गठबंधन इत्यादि पर लेखक ने सारगर्भित जानकारी प्रस्तुत की है. यह पुस्तक तथ्यात्मक ,सटीक और उपयोगी जानकारियों को समेटे हुए हैं.