रायबरेलीः बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा ने अखिल भारतीय गंगा प्रसाद सिंह बिष्ट बाल साहित्य सम्मान एवं पुरस्कार ऊंचाहार निवासी साहित्यकार एवं पत्रकार अरविंद कुमार साहू को दिया है. उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित बाल कहानी संग्रह ‘किस्सा ढपोर शंख का’ पर मिला. हरिद्वार के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास लालढाग में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के दौरान नेहरू युवा केंद्र दिल्ली के पूर्व निदेशक दयानंद आर्य, पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ राम निवास मानव, साहित्यकार गोविंद शर्मा, बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड के सचिव उदय किरोला के हाथों साहू को संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया गया. इस अवसर पर देशभर के 10 राज्यों से पधारे लगभग सौ से अधिक चुनिन्दा शिक्षाविद एवं साहित्यकार उपस्थित थे.

लेखक अरविंद कुमार साहू ने बताया कि ‘किस्सा ढपोर शंख का’ रोचक और मनोरंजक बाल कहानियों का संग्रह है, जो बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है. साहू के आठ उपन्यास, दस बाल कहानी संग्रह, बाल कविताओं और अन्य विधाओं की कुल चौबीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. इसके अलावा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में हजार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के अलावा कई दूसरे बाल साहित्य सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. उनकी कई रचनाएं अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं. अरविंद साहू को गंगा प्रसाद सिंह बिष्ट बाल साहित्य सम्मान के तहत शॉल, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न एवं नगद धनराशि प्रदान की गई.