भीलवाड़ा: युगीन साहित्य प्रवाह संस्थान का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. इस अवसर पर आठ साहित्यकारों का अभिनन्दन भी हुआअध्यक्ष डा सत्यनारायण सत्य ने अध्यक्ष पद पर सतीश कुमार व्यास ‘आस‘ के नाम का प्रस्ताव रखाजो ध्वनिमत से पारित हुआ. उपाध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश पारीक तथा रामावतार शर्मामहासचिव योगेश दाधीच योगसासहसचिव रोहित सुकुमारकोषाध्यक्ष चन्द्रेश टेलरसह कोषाध्यक्ष प्रकाश परासरमीडिया प्रभारी मनीष भट्ट तथा महिला मंत्री अमिता पारीक को मनोनीत किया गया. इसी तरह राजसमन्द जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल जांगिड़शाहपुरा के घनश्याम शर्मा बादलमालपुरा के राजकुमार सोनी राजकेकड़ी के विष्णु कुमार द्विवेदी को मनोनीत किया गया. भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी. अधिवेशन में जिन आठ साहित्यकारों का अभिनन्दन हुआवे  गोपाल लाल दाधीचडा भैरूं लाल गर्गडा सत्यनारायण सत्यकार्टूनिस्ट केजी कदमप्रकाश परासरनारायण भदालाडा दीपेश विश्नावत और पुखराज सोनी हैं. साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए इनका अभिनंदन किया गया.

व्यवस्थापक कृष्णगोपाल सेन के अनुसार युगीन साहित्य प्रवाह संस्थान क्व दो दिवसीय अधिवेशन में सत्येंद्र मंडेलाअज़ीज ज़ख्मीडा अवधेश जौहरीरशीद निर्मोहीमदन दाधीचओम उज्ज्वलअश्विनी व्यासमनीष भट्टचंद्रेश टेलरराज सोनी ‘मालपुरा‘, अजित सिंह ‘जयदेव‘, रामेश्वर रमेशशायर रईस रायपुरीडा सुरेंद्र लोढ़ामनमोहन सोनीअंजनी कुमार ‘समर्थ‘, रामचंद्र शर्माअशोक जोशीपुखराज सोनीओमप्रकाश शर्माप्रशांत चतुर्वेदीघनश्याम शर्मादिनेश दाधीचशंकरलाल कुमावतमूमल राजगोपाल,  अमिता पारीकउमा पारीकसुरेंद्र वैष्णवमहेशचंद्र शर्मादेवकिशन मेघांशप्रकाश पाराशरएमपी नारायणसुरेंद्र माली,  गगन दाधीचभूपेश दाधीचआशीष दाधीचप्रभुदयाल जांगिड़राजेश सेनशिव कुमावतआदित्य जाटदिनेश प्रजापतसंपत धाकड़रोहित सुकुमारअविचल विश्नोईनारायण भदालारामचन्द्र शर्मा सहित लगभग 135 साहित्यकारों की सहभागिता रही. अधिवेशन के समापन पर सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन हुआ.