मुंबई: लिट-ओ-फेस्ट मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की पुस्तक ‘पेन- ए पोर्टल टू एनलाइटनमेंट’ का विमोचन हुआ. इस पुस्तक में श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी जीवन-यात्रा को दर्ज किया है कि सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने उन पर क्या प्रभाव डाला और किस तरह वह अपने प्रयास और साहस से इस दर्द पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. इस बारे में श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि जीवन के नकारात्मक पैटर्न में पड़ना आसान है. हर किसी को कभी न कभी किसी प्रियजन को खोने का अनुभव होता है. यह हम पर तय करता है कि उन कमजोर क्षणों के दौरान हम क्या करते हैं? हम अपने विकल्प खुद चुनते हैं या हम लोगों, स्थितियों, परिस्थितियों को दोष देते हैं या हम खुद को ईश्वर के साथ जोड़ते हैं, प्रक्रिया पर भरोसा करते हैं, और अच्छाई के लिए खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसीज सुशांत के मामले पर काम कर रही हैं और मुझे ईश्वर पर भरोसा है कि न्याय जरूर मिलेगा.” पुस्तक विमोचन के अवसर पर श्वेता सिंह कीर्ति की दर्द से ले कर उससे उबरने, आध्यात्मिकता और ज्ञानोदय तक की परिवर्तनकारी यात्रा पर चर्चा हुई. पुस्तक विमोचन का यह कार्यक्रम श्वेता सिंह कीर्ति, स्मिता पारिख और सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के लिए एक भावनात्मक क्षण था.
कार्यक्रम के बारे में लिट-ओ-फेस्ट मुंबई की फेस्टिवल डायरेक्टर स्मिता परिख का कहना था कि सुशांत लिट-ओ-फेस्ट मुंबई का एक अभिन्न अंग रहे हैं और लिट-ओ-फेस्ट मुंबई हमेशा उनके बिना अधूरा रहेगा. यह श्वेता सिंह कीर्ति की इच्छा है कि हम लिट-ओ-फेस्ट के बैनर तले किताब का विमोचन करें. उन्होंने कहा कि यह यात्रा मेरे लिए आसान नहीं रही है. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. मुझे शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया तथा मैं इतने लंबे समय तक बेनाम रही लेकिन फिर भी मैंने न्याय का रास्ता नहीं छोड़ा. मैं अभी भी अपने इस सफर पर कायम हूं और अपने दोस्त सुशांत के लिए आगे भी लड़ती रहूंगी. कार्यक्रम में समीर वानखेड़े, परीक्षित थोराट, उज्जवल त्रिवेदी, तरुण खन्ना, स्मृति खन्ना और संजय साक्षी जैसे गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. लेखक और फिल्म निर्माता अतुल तिवारी ने कहा कि बालीवुड में इतना सफल करियर होने के बावजूद सुशांत एक विनम्र इंसान थे. उनके दिल में सबके लिए प्यार और सम्मान था. इसलिए, वह अपने प्रशंसकों सहित सभी के प्रिय भी थे. मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी नीरज ग्वालानी ने कार्यक्रम की मेजबानी की.