हरिद्वार: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा पुस्तक परिक्रमा का हरिद्वार में दूसरा दिन था. न्यास के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय बाल साहित्य केंद्र द्वारा गंगा किनारे चंडीघाट पर स्थित माधव राव देवले शिक्षा मंदिर में बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता और कथा वाचन सत्र शामिल थे. साहित्यकार नंद किशोर हटवाल के मार्गदर्शन में बच्चों ने चित्र प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने अपने रचनात्मक कौशल का उपयोग करते हुए सुंदर-सुंदर चित्र बनाए और उन्हें विभिन्न रंगों से सजाया. बच्चों ने गंगा स्वच्छता, गंगा पारिस्थितिकी तंत्र, गंगा संरक्षण और मनुष्य-जीवन में नदी के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को अपने चित्रों में प्रदर्शित किया.
इसी दौरान कहानी वाचन सत्र हुआ, जिसमें बाल साहित्यकार मुकेश नौटियाल और नंद किशोर हटवाल ने कुछ रोमांचक व प्रेरक बाल कहानियां सुनाकर बच्चों को जैव विविधता के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय के बच्चों ने सचल पुस्तक प्रदर्शनी वाहन में न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तकें देखीं व पढ़ीं. विदित हो कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी के वाहन में बच्चों, युवाओं व उनके अभिभावकों के लिए अनेक भारतीय भाषाओं में पुस्तकें प्रदर्शन और विक्रय हेतु उपलब्ध हैं. गंगोत्री, उत्तराखंड से आरंभ यह साहित्यिक यात्रा अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और वहां इसका पहला पड़ाव बिजनौर शहर होगा.