कोटा: श्रीराम चरित मानस पर अपना शोध कार्य कर डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने और अपने द्वारा प्रहरी गीत से राज्य में चर्चित कवयित्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर मनोरमा सक्सेना ‘मनु‘ का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. प्रहरी संगठन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि डा मनु ने देश और समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर पचास से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. हिंदी में विशद साहित्य सृजन के साथ ही उनके द्वारा रचित प्रहरी गीत हर समारोह में स्वर लहरियों के साथ प्रस्तुत होता है. प्रहरी परिवार के सदस्यों ने डा मनु का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. मनोज शर्मा और कुसुम शर्मा ने स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया. प्रहरी क्लब के अध्यक्ष एए सागर ने प्रहरी क्लब की गतिविधियों और कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया.

डा मनु ने अपने संबोधन में कोटा प्रवास पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कोटा की धरा साहित्यिक गतिविधियों को आज भी समेटे हुए हैं. उनकी यादों में यहां साहित्य का अकूत खजाना छिपा हुआ है. उनको आज भी यहां साहित्य के क्षेत्र में अपार संभावनाएं नजर आती हैं. इस अवसर पर आईएन शर्माविनोद अग्रवालमनोज गुप्तनफीसा सागरअशोक गेहिजाकुसुम शर्मारजनी शर्मानीरू गुप्ताबीना अग्रवालरजनी गेहिजामीनू शर्मा आदि सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव दीपक शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत अध्यक्ष एए सागर ने आभार व्यक्त हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.