देहरादून: साहित्य संस्था अलमोड़ा द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस छात्रावास लालटांड हरिद्वार में साहित्य और सम्मान का एक कार्यक्रम तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान समाज, साहित्य और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई. आयोजन का केंद्रीय विषय बाल स्वास्थ्य और साहित्य रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ हेम चंद पाण्डेय थे. उन्होंने बाल साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लेखकों को सम्मानित भी किया.

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले लोगों में लंबे समय से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में जुटे दून विश्वविद्यालय के डॉ हरिश्चंद्र अंडोला विशेष रूप से शामिल थे. याद रहे कि डॉ अंडोला बाल मनोविज्ञान, बाल साहित्य के क्षेत्र में जुटे हुए हैं और बच्चों में पढ़ने-लिखने की सोच विकसित हो और उन्हें बढ़ावा मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं. डॉ अंडोला ने इस अवसर पर बालकों, पाठकों, गुरुजनों, परिवार व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने संगोष्ठी में प्रतिभागी एवं लेखकों और संस्थान के आयोजकों का भी आभार व्यक्त किया.