नई दिल्ली: देवऋषि नारद जयंती पर इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र ने देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया. कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित महाराष्ट्र सदन सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 11 पत्रकारों सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान दिल्ली एनसीआर के पत्रकारों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण सम्मान है. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मीडिया सहित समाज के सभी क्षेत्रों में स्व के भाव को जागृत करना होगा. विशिष्ट अतिथि तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे लेखक, इतिहासकार और केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने कहा कि 60 सालों तक देश में एक खास विचारधारा का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखता था. उस वातावरण में सत्य के लिए संघर्ष करना पड़ता था. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने चयन की प्रक्रिया से अवगत कराया. विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का अध्ययन कर सम्मान के लिए पत्रकारों का चयन करने वाले निर्णायक मंडल में मीडिया जगत की जिन हस्तियों की भूमिका थी, उनमें कंचन गुप्ता, मयंक अग्रवाल, विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, प्रिया कुमार, प्रफुल्ल केतकर, हितेश शंकर, आनंद नरसिम्हन, अतुल जैन और नुपुर जे शर्मा शामिल थे.

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में स्वाति गोयल शर्मा को स्त्री सरोकार/ महिला संवेदना पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; डॉ ओम प्रकाश यादव को ग्रामीण पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; मनु त्यागी को न्यूज़ रूम सहयोग देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; नरेन्द्र कुमार वर्मा को डिजिटल पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; शिवम दीक्षित को सोशल मीडिया पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; ध्रुव कुमार को उत्कृष्ट छायाकार (प्रिंट) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; अमित कुमार को उत्कृष्ट छायाकार (टीवी) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; हर्षवर्धन त्रिपाठी को उत्कृष्ट स्तम्भकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; एस वेंकट नारायण को विदेशी पत्रकारिता (भारत संबंधित पत्रकारिता) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान, सागर कुमार को उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया. इन सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 11,000/- रुपए का चेक प्रदान किया गया. आदित्य राज कौल को उत्कृष्ट पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया. इन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 51,000/- रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की सम्मानित हस्तियों, मीडिया कर्मियों, वरिष्ठ संपादकों, पत्रकारों ने शिरकत की जिनमें प्रशांत जैन, अनिल जी, भारत जी, जतिन जी, कपिल खन्ना, सुरेश चव्हाणके, कार्तिक शर्मा आदि शामिल थे. इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने संस्था का परिचय दिया तथा अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.