नई दिल्ली: हिंदी दिवस पर देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण ने ‘हिंदी हैं हम‘ की पहल के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में अभिव्यक्ति का उत्सव मनाया तो हिंदी में प्रकाशित पुस्तकों की बेस्टसेलर सूची अप्रैल-जून 2023 जारी की. कथाकथेतरकविता और अनुवाद की चार श्रेणियों में सबसे अधिक बिकने वाली 35 पुस्तकों की इस सूची को विश्व प्रसिद्ध एजेंसी नील्सन ने दैनिक जागरण के लिए तैयार किया है. आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डा सच्चिदानद जोशीकेंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक सुनील कुलकर्णी और वरिष्ठ पत्रकार तथा संस्थान के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी द्वारा जारी जागरण हिंदी बेस्ट सेलर सूची में ‘कथा‘, ‘कथेतर श्रेणी‘ और अनुवाद श्रेणी की 10-10 पुस्तकों के अलावा बेस्टसेलर सूची में कविता की कुल पांच पुस्तकों को शामिल किया गया है. कथा श्रेणी की बेस्टसेलर सूची में दिव्य प्रकाश दुबे की ‘अक्टूबर जंक्शन‘ (हिंद युग्म)पीयूष मिश्रा की ‘तुम्हारी औकात क्या है‘ (राजकमल प्रकाशन)निलोत्पल मृणाल की ‘औघड़‘ और ‘यार जादूगर‘ (दोनों ही हिंद युग्म से)अतुल कुमार राय की ‘चांदपुर की चंदा‘ (हिंद युग्म)मानव कौल की ‘शर्ट का तीसरा बटन‘ और ‘अंतिमा‘ (दोनों ही हिंद युग्म से)सत्य व्यास की ‘बागी बलिया‘ (हिंद युग्म) और सुरेंद्र मोहन पाठक की ‘गैंग ऑफ फोर‘ तथा ‘आठ दिन‘ (पेंगुइन रैंडम हाउस) शामिल हैं. बेस्टसेलर सूची में कविता की कुल पांच पुस्तकों को शामिल किया गया है. इनमें राहगीर का संग्रह ‘कैसा कुत्ता है‘ (हिंद युग्म)कुमार विश्वास की ‘फिर मेरी याद‘ (राजकमल प्रकाशन)मनोज मुंतशिर की ‘मेरी फितरत है मस्ताना‘ (वाणी प्रकाशन)मानव कौल की ‘करता ने कर्म से‘ (हिंद युग्म) और पकंज गुप्ता का संग्रह ‘आजकलः कलेक्शन ऑफ हिंदी पोएम्स‘ (वन प्वाइंट सिक्स टैक्नोलॉजी) शामिल हैं.

कथेतर श्रेणी में आशुतोष राणा की ‘मौन मुस्कान की मार‘ (प्रभात प्रकाशन)ओमेंद्र रत्नू की ‘महाराणाः सहस्त्र वर्षों का धर्मयुद्ध‘ (प्रभात प्रकाशन)मानव कौल की ‘तुम्हारे बारे में और रूह‘ (हिंद युग्म)अशोक कुमार पांडे की ‘उसने गांधी को क्यों मारा‘ (राजकमल प्रकाशन)महेश दत्त शर्मा की ‘सुपरकॉप अजीत डोभाल‘ (प्रभात प्रकाशन)शिरीष खरे की ‘एक देश बारह दुनिया‘ (राजपाल एंड संस) और अरविंद मंडलोई की ‘जादूनामाः जावेद अख्तर एक सफर‘ (मंजुल पब्लिशिंग हाउस)डा हीरालालकुमुद वर्मा का ‘डायनेमिक डी. एम.‘ (प्रभात प्रकाशन)और अशोक कुमार पांडे की ‘मार्क्सवाद के मूलभूत सिद्धांत  (राजपाल एंड संस) शामिल है. अनुवाद की बेस्टसेलर सूची में अक्षत गुप्ता की ‘द हिडेन हिंदू‘ (प्रभात प्रकाशन)सद्गुरु की ‘इनर इंजीनियरिंगः अ योगी गाइड टू जॉय‘ और ‘मृत्युः जानें एक महायोगी से‘ (पेंगुइन रैंडम हाउस)केविन मिसल की ‘धर्मयोद्धा कल्किः विष्णु का अवतार‘ (प्रकाश बुक्स)जे. साई दीपक की ‘इंडिया अर्थात भारत उपनिवेशिकतासभ्यतासंविधान‘ (ब्लूम्सबरी पब्लिकेशन)अंकुर वारिकू की ‘बड़ा सोचेंबड़ा करें‘ (मंजुल पब्लिशिंग हाउस)विक्रम संपत की ‘सावरकरः एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज‘ (पेंगुइन रैंडम हाउस)केविन मिसल की ‘सत्ययोद्धा कल्किब्रह्मा का नेत्र‘ और ‘महायोद्धा कल्किशिव का खड्ग‘ (दोनों ही प्रकाश बुक्स) तथा सरण्या उमकान्वन की पुस्तक ‘एक दिन जिंदगी बदल जाएगी‘ (प्रकाश बुक्स) शामिल हैं.