कानपुरः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के राजभाषा प्रकोष्ठ और शिवानी केंद्र द्वारा आयोजित ‘गाथा महोत्सव‘ का मुख्य आकर्षण उसका विचार और परिचर्चा सत्र तो था हीवहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी कम मन नहीं मोहा. जमील गुलरेज की अगुवाई में मुंबई से आई ‘कथा-कथन‘ की टीम ने मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘कफन‘ का सजीव नाट्य रूपांतरण करके सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इसी तरह वाराणसी से आए अमित श्रीवास्तव ने ‘जटायु‘ के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको सम्मोहित किया. लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी की टीम ने कविता सिंह की अगुवाई में श्रावणी संगीतकजरी आदि सुनाकर लोगों का मन मोहातो कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों ने कविता में ऐसी बातें कहीं कि लोग मनोरंजन और वाह-वाह के बीच भी सोचने के लिए मजबूर हो गए.

कवि डॉ शिव ओम अंबर ने पढ़ा, ‘स्नेह की संहिता रही है मांभागवत की कथा रही है मांइस मुझे चैन से सुलाने कोमुद्दतों रतजगा रही है मां.‘, शायर अजहर इकबाल ने पढ़ा, ‘गुलाब चांदनी रातों पे वार आए हमतुम्हारे होंठों का सदका उतार आए हमवो एक झील थी सफ्फाफ नील पानी कीऔर उस में डूब को खुद को निखार आए हम.‘ सैय्यद नज्म इकबाल ने पढ़ा, ‘जब भी बेटी ने हंसकर दुआएं दी हैंऐसा लगा कि फरिश्तों ने अलविदा कहा है.‘ डॉ सर्वेश अस्थाना ने पढ़ा, ‘जग को आंख खोलकर देखा तो हम खुद ही बुद्ध हो गए.‘ कार्यक्रम के दौरान आईआईटी कानपुर के प्रो समीर खांडेकर के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम के दौरान गाथा के सह संस्थापक निदेशक अमित तिवारीडॉ अल्पना सुहासिनीप्रो ब्रज भूषणप्रो कांतेश बलानीप्रो अर्क वर्माप्रो राकेश शुक्लाश्रवण शुक्लाविनोद श्रीवास्तवराधा शाक्य आदि उपस्थित थे.