नई दिल्ली: “हमारी समृद्ध संस्कृति ने हमारे देश को युगों से एकजुट रखा है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत ही हैजिसने हमारे देश को आज वैश्विक स्तर पर केंद्र में पहुंचा दिया है.” यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में दिल्ली के सेंट्रल पार्क में आयोजित ‘स्वस्ति‘ आंचलिक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के समापन समारोह महोत्सव में कही.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण देश के सांस्कृतिक मूल्य मानव जाति को रोशनी दिखा रहे हैं. बाद में ट्विटरजो अब एक्स के नाम से जाना जाता हैपर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि महोत्सव ने हमारे पारंपरिक नृत्यों और संगीत की सुंदरता को उनके वास्तविक रूप में प्रस्तुत किया है. इस कार्यक्रम में देश भर की विभिन्न संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकार और विविधता में एकता को प्रदर्शित करते नर्तक शामिल थे.

आंचलिक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत में जो विविधता हैवह जश्न मनाने लायक है. लेखी ने कहा कि आंचलिक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव पिछले कुछ समय से आयोजित किया जा रहा हैऔर हमने हर जगह 15 कार्यक्रम आयोजित किए हैं. साल बाद दिल्ली की बारी आई और इस चार दिवसीय महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और महोत्सव के दौरान विविध नृत्यसंगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. इस देश में जो विविधता और विभिन्नता है हम सभी उसका भी जश्न मनाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें निर्देशित किया है कि कला और संस्कृति को सभागार से बाहर निकालकर जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. कलाकारों को लोगों से जोड़ना और उनकी कला को लोकप्रिय बनाना एक ऐसी चीज है जिसका हम सभी जश्न मनाते हैं.