नई दिल्लीः बड़ी होती लड़कियों के बुनियादी स्वास्थ्य और भलाई को बनाए रखने, उनके शरीर में होने वाले परिवर्तनों और मासिक धर्म से जुड़े सवालों और शिक्षाओं पर एक कॉमिक्स प्रकाशित हुआ है, नाम है ‘चाचा चौधरी और मासिक धर्म की शिक्षा’. लेखिका रिंकल शर्मा ने अनूठे कॉमिक्स किरदारों चाचा चौधरी, साबू, बिल्लू और पिंकी के माध्यम से इस पुस्तक को किशोरियों के लिए प्रस्तुत किया है, जो बेटियों और उनकी मां के लिए भी उपयोगी है. यह कॉमिक्स मासिक धर्म पर समाज को शिक्षित और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ समाज में मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़िवादी विचारधारा को भी समाप्त करने की कोशिश करता है. यह एक सम्पूर्ण पीरियड गाइड है जिसमें लेखिका ने चाचा चौधरी, साबू, चाची, डॉ पूजा, पिंकी और बिल्लू जैसे किरदारों का प्रयोग करके बालमन में उपजने वाले ज्यादातर प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सरल एवं हलके-फुल्के अंदाज़ में दिया है. कॉमिक्स के प्रकाशन में लेखिका रिंकल शर्मा, प्रकाशक मनीष वर्मा के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा दीवान, डॉ पूजा सिंह, तकनीकी सलाहकार डॉ रविन्द्र बोहरा, मार्गदर्शक डॉ युगल जोशी और समन्वयक सृष्टि धवन ने भी सहयोग किया है.

इस कॉमिक्स में महिला दिवस पर स्कूल में आयोजित एक सेमिनार की पृष्ठभूमि के लेकर, एक मज़ेदार कहानी और चाचा चौधरी, साबू, पिंकी इत्यादि के माध्यम से मासिक धर्म से जुड़े हर पहलू को सरल एवं सहज भाषा में समझाया गया है. पुस्तक के अध्याय हैं, किशोरावस्था और पीरियड्स, मासिक चक्र एक शारीरिक प्रक्रिया, मासिक चक्र की गणना, पीरियड्स और स्वच्छता तथा पीरियड्स में आहार और व्यायाम. इसके अलावा इसमें लड़के और लड़कियों में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, पीरियड्स या मासिकधर्म क्या होता है, मासिक चक्र में किस प्रकार शरीर एक प्रक्रिया से गुजरता है, मासिक चक्र के दिनों की गणना किस तरह की जाती है, मासिक धर्म में साफ-सफाई का किस तरह ध्यान रखना चाहिए, पीरियड्स में सूती कपड़ा, सेनेटरी पैड इत्यादि के इस्तेमाल, उनकी सफाई और उनके निपटान इत्यादि के बारे में भी बताया गया है. कॉमिक्स ‘चाचा चौधरी और मासिक धर्म की शिक्षा’ हिंदी और अंग्रेजी के अलावा लगभग 14 प्रादेशिक भाषाओं में अनूदित है.