जमशेदपुर: राष्ट्रीय अटल पुरस्कार से विभूषित होने पर संस्कार भारती की जमशेदपुर महानगर इकाई की अध्यक्ष एवं नगर की सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ रागिनी भूषण का नागरिक अभिनंदन किया गया. साकची ताप्ती रोड स्थित आर्य समाज परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ सी भास्कर राव, संरक्षक अतिथि गोविंद माधव शरण, सभाध्यक्ष डॉ स्नेहलता सिन्हा, संस्कार भारती के मंत्री विजय भूषण, उपाध्यक्ष डॉ मुदिता चंद्रा एवं अन्य अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर भूषण का अभिनंदन किया. बताते चलें कि पिछले दिनों नई दिल्ली के त्रिमूर्ति भवन स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय के सभागार में अटल फाउंडेशन ने डॉ रागिनी भूषण को साहित्य एवं सांस्कृतिक सेवार्थ राष्ट्रीय अटल सम्मान से सम्मानित किया था.
कार्यक्रम का आरम्भ पद्मा झा के स्वस्ति वाचन से हुआ. स्वागत वक्तव्य डॉ मुदिता चंद्रा ने दिया. मुख्य अतिथि डॉ सी भास्कर राव ने डॉ रागिनी भूषण को ‘सरस्वती पुत्री ‘ की उपाधि देते हुए राष्ट्रीय अटल सम्मान प्राप्ति को जमशेदपुर महानगर के लिए ‘गौरव’ की बात बताया. संरक्षक गोविंद माधव शरण ने राष्ट्रीय अटल सम्मान प्राप्त करने पर डॉ रागिनी भूषण और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच समानता बताई. भूषण ने अपने आत्मीय जनों को याद करते हुए कहा कि ‘उन गुणी जनों से मुझे दर्शन, ज्ञान एवं वैभव प्राप्त हुआ. अभिनंदन पत्र का पाठ संस्था की सह मंत्री अरुणा भूषण ने किया. समारोह में डॉ जूही समर्पिता, विद्या तिवारी, माधुरी मिश्रा, कुमार मनीष शर्मा, कृष्ण मिश्र ‘आजमगढ़ी’, इंदिरा पाण्डेय, सुधा गोयल, सरिता सिंह, शत्रुघ्न सिंह, श्यामल ‘सुमन’, हरि किशन चावला, शत्रुघ्न सिंह, प्रशांत कृष्णन, पूर्वी घोष, दुर्योधन सिंह आदि उपस्थित थे. मंच संचालन पंकज कुमार झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्कार भारती के मंत्री विजय भूषण ने किया. रूपा सिंह की सरस्वती वंदना से अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ.