पलामू: विद्यालय के छात्र अगर अच्छा करते हैं तो अध्यापकों के लिए उससे अधिक खुशी की खबर दूसरी नहीं होती. एमके डीएवी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में एक ऐसा ही अवसर आयाजब विद्यालय के पूर्व छात्र ज्ञान सिंह की पुस्तक क्रश्ड स्नैक आफ लार्ड शिवा‘ का विमोचन हुआ. विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य और डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र-आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डाक्टर जीएन खान ने इस पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक के लेखक ज्ञान सिंह इस विद्यालय के छात्र थे. छात्र जीवन से ही लेखन में रुचि होने के कारण उन्होंने अपने लेखन से उसी समय से अपने आसपास के लोगों को चौंकाया. उनकी पहली पुस्तक ‘समथिंग लाइक लव‘ थी. उसके बाद उनकी कई दूसरी कृतियां आईंऔर अब ‘क्रश्ड स्नैक आफ लार्ड शिवा‘ पुस्तक प्रकाशित हुई है. इसे लिखने में उन्हें डेढ़ साल का समय लगा. यह पुस्तक शिव पुराण में वर्णित कथाओं को आधार बनाकर लिखी गई हैजो छात्रों और युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र-आई खान ने कहा कि बच्चे चिकित्सकइंजीनियरभारतीय सेना के अतिरिक्त लेखन क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. छात्रों के लिए यह क्षेत्र प्रसिद्धि एवं आजीविका का साधनदोनों उपलब्ध करा सकता है. विद्यालय के छात्र अपने वरिष्ठ छात्र से प्रेरणा लेकर लेखन के क्षेत्र में किस्मत आजमा सकते हैं. यह क्षेत्र भावाभिव्यक्ति का श्रेष्ठ क्षेत्र है. छात्रों को संबोधित करते हुए लेखक ज्ञान सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कैरियर निर्माण की चिंता में भारतीय अध्यात्म एवं दर्शन से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में यह पुस्तक उन्हें अपनी विरासत से जोड़े रखने का साधन बन सकती है आध्यात्मिक कहानियों से लिए प्रसंग छात्रों को रोचक लगेंगे और यह पुस्तक उन्हें पसंद आएगीऐसा विश्वास है. इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आलोक कुमारसीएस पांडेनीरज कुमार श्रीवास्तवएके पांडेअमित त्रिपाठीचंदन कुमारकन्हैया रायनिशा मल्होत्रा एवं मंजू चंदेल उपस्थित थी.