नोएडाः स्थानीय किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट में पुस्तक लोकार्पण, रचनाकार सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देवप्रभा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संग्रह ‘कविता अविराम-5’ और डॉ सुरेन्द्र शर्मा रसिक के कविता संग्रह ‘दिव्य मुक्तकमाला’ का लोकार्पण भी हुआ. कविता सम्मेलन के दौरान स्थापित और नवोदित रचनाकारों ने अपनी कविताओं का मनमोहक पाठ किया. देश के कई हिस्सों से आए मंचासीन कवियों ने अपने गीतों, गजलों, छंदों और हास्य कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ रमा सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली दूरदर्शन पर उर्दू के चर्चित कार्यक्रम ‘कवि हाजिर है’ के निर्माता एवं शायर सैयद नज्म इकबाल उपस्थित रहे. उन्होंने अपने कलाम से सभी का दिल जीत लिया.

विशिष्ट अतिथि साहित्यकार और समाजसेवी सीए महिम मित्तल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के अध्यक्ष देवेन्द्र देव मिर्जापुरी, कवयित्री डॉ तूलिका सेठ, एटा से पधारे कवि डॉ राकेश सक्सेना और कवि डॉ सुरेन्द्र शर्मा रसिक थे. कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी दिल्ली की उद्घोषिका नीरजा चतुर्वेदी और कवयित्री सपना सक्सेना दत्ता ने किया. देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक, कवि एवं पत्रकार डॉ चेतन आनंद और संगीता आनंद ने कार्यक्रम का संयोजन किया. इस अवसर पर जिन कवियों का सम्मान किया गया, उनमें देवेन्द्र देव मिर्जापुरी, शोभा सचान, अजय वियोगी, सपना सक्सेना दत्ता, शशि त्यागी, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज मिश्र नयन, डॉ सुधीर त्यागी, गरिमा आर्य, डॉ मधु श्रीवास्तव, पूनम चंदन वामसी, अंजलि चड्ढा भारद्वाज, विपिन दिलवरिया ओम, डॉ राधिका खरबंदा, डॉ सुरेन्द्र शर्मा रसिक, गार्गी कौशिक, सीमा सागर शर्मा, इंद्रजीत सिंह इंद्र, राजेश कुमार, मंजुला रॉय और भूदेव सैनी आदि शामिल थे.