नई दिल्ली: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत संचालित साहित्य अकादेमी ने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. यह विश्व कीर्तिमान सबसे लंबी रीडिंग रिले का है. साहित्य अकादेमी ने नई दिल्ली में रवींद्र भवन के मेघदूत ओपन थिएटर चल रहे ‘साहित्योत्सव 2024′ के दौरान भारतीय लेखकोंकवियों द्वारा एक दिन में विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनवरत रचना-पाठ आयोजित कर यह विश्व कीर्तिमान बनाया है.

साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव के मुताबिक अकादेमी का यह विश्व कीर्तिमान इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि यह दुनिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में बनाया गया हैजिसमें कि सबसे ज्यादा प्रतिभागियों और भाषाओं का प्रतिनिधित्व हुआ है. इस कार्यक्रम का मूल्यांकन और निरीक्षण लंदन के वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स की देखरेख में हुआ और कार्यक्रम का निर्णय आयूड्क्स इंटरनेशनल ला द्वारा किया गया. विशेष बात यह कि अकादेमी की इस उपलब्धि का प्रमाण-पत्र उसके अध्यक्षउपाध्यक्षसचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ गुलजार ने भी ग्रहण किया.